मंगलवार, 24 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Buradi case : Family says All stories are fake
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 4 जुलाई 2018 (08:38 IST)

बुराड़ी मामले में उलझी 11 मौतों की गुत्थी, परिवार बोला- गढ़ी जा रही कहानियां झूठी

बुराड़ी मामले में उलझी 11 मौतों की गुत्थी, परिवार बोला- गढ़ी जा रही कहानियां झूठी - Buradi case : Family says All stories are fake
नई दिल्ली। बुराड़ी में एक परिवार के 11 सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु को लेकर गढ़ी जा रही विभिन्न कहानियों को परिवार के सदस्यों ने खारिज करते हुए उन्हें झूठा और आधारहीन बताया है। 
 
ALSO READ: बुराड़ी केस : मिला तीसरा रजिस्टर, 20 रिश्तेदारों से होगी पूछताछ
परिवार ने दावा किया कि इस तरह की अनुमानित कहानी में कोई सच्चाई नहीं है और मीडिया केवल उनकी छवि कलंकित करने का प्रयास कर रहा है।
 
परिवार की बड़ी पुत्रवधू ने एक समाचार चैनल से कहा कि उन्हें काला जादू में शामिल एक धार्मिक परिवार के रूप में दिखाया जा रहा है।
 
पिछले 20 वर्षों से अपने परिवार के साथ राजस्थान में रह रही कमलेश ने कहा, 'यदि वहां कुछ ऐसा होता तो मुझे पता होता क्योंकि मैं उस परिवार की बड़ी बहू हूं। ये सब अफवाहें है। हर कोई सब कुछ को 11 से जोड़ रहा है, 11 पाइप या 11 खिड़की। ये सब झूठ है।'
 
उन्होंने कहा, 'लोग परिवार का समर्थन करने के बजाय इस तरह की अफवाहें फैला रहे है। मैं यहां 11 जून को थी। उन्होंने 19 जून को मृत मिली परिवार की एक सदस्य प्रियंका की सगाई में वह शामिल हुई थी और इसके बाद से सब कुछ ठीक था।

दिल्ली पुलिस ने एक परिवार के 11 सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के सिलसिले में उसके 20 रिश्तेदारों से पूछताछ की है और जांच में मनोचिकित्सक की सहायता ली जा सकती है। पुलिस ने किसी स्वयंभू बाबा की संलिप्तता से इंकार किया है। इस बीच पुलिस ने एक तीसरा रजिस्टर बरामद किया है जिसके नोट्स ‘मोक्ष’ ‘शून्य’ और ‘भगवान को रिझाने’ के बारे में है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
स्मार्ट फोन से पासपोर्ट के लिए ऐसे करें एप्लाई, जानें पूरी प्रक्रिया