खुले बाबा राम रहीम की राजदार हनीप्रीत की डायरी के राज...
महिला भक्तों के साथ बलात्कार के आरोप में 20 साल की सज़ा काट रहे डेरा सच्चा प्रमुख बाबा राम रहीम के मामले में जांच एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है। राम रहीम की राजदार हनीप्रीत की डायरी के राज खुलने लगे हैं। हनीप्रीत की डायरी जब जांच एजेंसियों के हाथ आई थी तो उसमें कोड ही कोड थे। हनीप्रीत की डायरी के कोड अब डिकोड हो गए हैं। ईडी ने इन कोड्स को डिकोड किया है।
बाबा की राजदार हनीप्रीत अभी भी जेल में है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, जब इन कोड को सुलझाया गया तो एक बड़ा खुलासा हुआ। इससे पता चला कि हनीप्रीत की डायरी में लगभग बीस करोड़ रुपए की संपत्ति और लेनदेन की बातें लिखी हुई हैं। आयकर विभाग ने जब हनीप्रीत से इस बारे में जानना चाहा तो कोई जवाब नहीं आया।
हनीप्रीत की डायरी से उसकी काली कमाई का चिट्ठा सामने आया है। हनीप्रीति के पास जो डायरी मिली है, उसमें वायानाड केरला लैंड, मशीन वेट कम करने वाली, हिमाचल की लैंड न्यू, दार्जिलिंग लैंड जैसे कोर्ड वर्ड मिले हैं। अब एजेंसियां इन कोड वर्ड्स की जांच कर रही है।