उत्तरप्रदेश में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 10 की हालत गंभीर
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच आजमगढ़ में बड़ा हादसा हुआ है। एक सरकारी दुकान की शराब पीने के बाद 7 लोगों की मौत हो गई है। 10 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
खबरों के मुताबिक सभी बीमारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शराब के कारण हुई मौतों की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस फोर्स (UP Police) के साथ मौके पर रवाना हो गए हैं। मामला अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में हुआ है।
खबर के मुताबिक सरकारी दुकान की शराब पीने के बाद अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ गई। खबर के मुताबिक जहरीली देशी शराब (Poison Liquor) सरकारी शराब के ठेके से खरीदी हुई थी। शराब को पीते ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी।
7 लोगों की मौत हो गई वहीं 10 से ज्यादा लोग गंभीर हैं। बड़ी संख्या में हुई मौतों के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भी फूट पड़ा है। गांव के लोगों ने चक्का जाम कर दिया है। खबरों के मुताबिक पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।