बुधवार, 23 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Aircraft
Written By
Last Updated :जयपुर , शुक्रवार, 13 जनवरी 2017 (17:43 IST)

बिना अनुमति किशनगढ़ के निर्माणाधीन हवाई अड्डे पर विमान उतरा

बिना अनुमति किशनगढ़ के निर्माणाधीन हवाई अड्डे पर विमान उतरा - Aircraft
जयपुर। एनसीसी का 2 सीटों वाला प्रशिक्षण विमान बिना मंजूरी के शुक्रवार को अजमेर जिले के किशनगढ़ में निर्माणाधीन हवाई अड्डे पर उतरा।

 
उपखंड अधिकारी (किशनगढ़) अशोक कुमार ने बताया कि 2 सीटों वाला विमान हवाई अड्डे पर बिना सूचना और बिना मंजूरी के उतरा। विमान में 2 लोग सवार थे। विमान ने कुछ समय रुकने के बाद जयपुर के लिए उड़ान भरी।
 
उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत रिपोर्ट जिला कलेक्टर अजमेर को भेजी गई है। विमान रास्ता भटकने के बाद उतरा या किसी अन्य वजह से? यह जांच का विषय है। निर्माणाधीन हवाई अड्डे पर किसी भी तरह के विमान को उतरने की मंजूरी नहीं है।
 
उधर, सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक जेएस बालहरा के अनुसार किशनगढ़ के निर्माणाधीन हवाई अड्डे पर उतरा छोटा विमान एनसीसी का 2 सीटों वाला प्रशिक्षण विमान था और प्रशिक्षण की प्रक्रिया के तहत ही यह विमान किशनगढ़ हवाई अड्डे पर उतरा था।
 
हवाई अड्डा निदेशक के अनुसार एनसीसी के 2 सीटर प्रशिक्षण विमान में ईंधन का टैंक छोटा होता है और हो सकता है कि यह ईंधन के लिए उतरा हो, वहीं एनसीसी सूत्रों ने कहा कि एनसीसी का 2 सीटर प्रशिक्षण विमान दिल्ली के लिए उड़ान पर था। विमान में 2 पायलट थे। विमान ईंधन भरवाने के लिए किशनगढ़ हवाई अड्डे पर उतरा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बारबरा और जेना बुश ने ओबामा की बेटियों को लिखा भावुक पत्र