गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. You Never Lamb Alone
Written By

गणेश से जुड़े एक प्रचार को लेकर ऑस्ट्रेलिया में हिन्दू समुदाय में रोष

गणेश से जुड़े एक प्रचार को लेकर ऑस्ट्रेलिया में हिन्दू समुदाय में रोष - You Never Lamb Alone
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया में हिन्दू समुदाय ने एक विज्ञापन वापस लेने की मांग की है जिसमें भगवान गणेश और अन्य ईश्वरीय रूपों को मेमने के मांस के उपभोग को बढ़ावा देते हुए दिखाया गया है।
 
यहां मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक मीट एंड लाइव स्टॉक ऑस्ट्रेलिया (एमएलए) की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञापन को पहले ही ऑस्ट्रेलियाई मानक ब्यूरो के संज्ञान में लाया जा चुका है।
 
इस विज्ञापन में गणेश के अलावा ईशु, बुद्ध, थॉर और जीउस को खाने की एक मेज की चारों ओर बैठकर मेमने का मांस खाते हुए देखा जा सकता है। विज्ञापन में कहा गया है कि 'मेमने के मांस को हम सभी खा सकते हैं।' इंडियन सोसाइटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता नितिन वशिष्ठ ने विज्ञापन को असंवेदनशील करार दिया।
 
एबीसी न्यूज के अनुसार वशिष्ठ ने कहा कि उन्हें मेमने का मांस खाते हुए और अपने लिए नई विपणन नीति पर विचार करते हुए दिखाया गया है। समुदाय के लिहाज से वह बहुत असंवेदनशील है। लोगों ने इस विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर अपना रोष प्रकट किया।
 
विवाद के बाद एमएलए समूह के विपणन प्रबंधक एंड्रयू होवी ने कहा कि 'यू नेवर लैंब अलोन' के बैनर तले यह अभियान जारी है। (भाषा)