शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nitin Gadkari's statement on European standard buses
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 (14:47 IST)

गडकरी बोले, देश में यूरोपीय मानक की बसें चलेंगी, हथौड़ेछाप बसें नहीं

Nitin Gadkari
Nitin Gadkari's statement: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बस हादसों में लोगों की होने वाली मौत पर चिंता जताते हुए गुरुवार को लोकसभा में कहा कि अब यूरोपीय मानक वाली बसें (European standard buses) परिचालित किए जाने और 'हथौड़ेछाप' बसें संचालित नहीं होने देने को सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए देश के कई हिस्सों में विनिर्मित होने वाली उन बसों का उल्लेख किया, जो सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता नहीं हैं।ALSO READ: मध्यप्रदेश में फिर चलेंगी सरकारी बसें, मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा को कैबिनेट की मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों के बढ़े भत्ते

यूरोपीय मानक वाली बसें चलेंगी, हथौड़ेछाप बसें नहीं चलेंगी : गडकरी ने कहा कि अब देश में यूरोपीय मानक वाली बसें चलेंगी, हथौड़ेछाप बसें नहीं चलेंगी। उन्होंने ट्रक चालकों की सुरक्षा को लेकर कहा  कि अब हमारे विभाग ने तय किया है कि कोई भी ट्रक एयरकंडीशन के केबिन के बिना (परिचालन के लिए) नहीं आएगा। अगर यहां (लोकसभा में) एसी नहीं होता तो हमारी हालत क्या होती? इसलिए हमने इसे (ट्रकों में एसी वाले केबिन) को अनिवार्य बनाया है। मंत्री ने यह भी कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान करने की प्रक्रिया को सुदृढ़ करने की जरूरत है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
उद्धव ठाकरे बोले, मुसलमानों पर भाजपा की चिंता जिन्ना को भी शर्मिंदा कर देगी