युद्ध की आशंका, भारत-पाक के रास्ते आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानें वापस लौटीं, हवाई अड्डे बंद
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंकाओं के मद्देनजर इन देशों के मार्ग से गुजरने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानें या तो लौट गई हैं या फिर उनके मार्ग बदले गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कराची, लाहौर और दिल्ली पहुंचने वाली उड़ानें या तो वापस लौट गई हैं या फिर उनका मार्ग बदल दिया गया है। संबंधित विमान या तो अपने मूल हवाई अड्डे की ओर लौट गए हैं या फिर उनके मार्ग बदले गए हैं।
पांच से ज्यादा हवाई अड्डे बंद : भारत ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, जम्मू और लेह हवाई अड्डे बंद कर दिए हैं। साथ ही पंजाब के अमृतसर और चंडीगढ़ हवाई अड्डे से भी उड़ानों पर रोक लगा दी गई है।
दूसरी ओर पाकिस्तान में भी लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद के हवाई अड्डों से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी गई है।