• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Vasundhara Raje travels to Delhi, confusion continues regarding CM face in 3 states
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 (00:05 IST)

वसुंधरा राजे का दिल्ली कूच, 3 राज्यों में सीएम फेस को लेकर असमंजस बरकरार

Vashudhara
Assembly Election Results 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्‍यमंत्री के नाम का अभी तक ऐलान नहीं हो पाया है। कई बैठकों के दौर भी हो चुके हैं, लेकिन तीनों राज्यों में मुख्‍यमंत्री पद के चेहरों को लेकर असमंजस बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जेपी नड्‍डा और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक कर चुके हैं। इस बीच, राजस्थान में मुख्‍यमंत्री पद की सबसे बड़ी दावेदार वसुंधरा दिल्ली पहुंच चुकी हैं। 
 
बताया जा रहा है कि वसुंधरा गुरुवार को अध्यक्ष जेपी नड्‍डा समेत समेत अन्य नेताओं से भी मुलाकात कर सकती हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि वह अपनी बहू से मिलने दिल्ली जा रही हैं। वहीं, उन्होंने केन्द्रीय नेतृत्व को यह भरोसा भी दिया है कि वे पार्टी लाइन के साथ रहेंगी। कहा जा रहा है कि उनके समर्थकों ने उन्हें दिल्ली जाने के लिए कहा है। 
 
गुरुवार को हो सकता है पर्यवेक्षकों का ऐलान : राजस्थान में वसुंधरा 60 से ज्यादा विधायकों से मुलाकात कर चुकी हैं। उनके इस कदम को हाईकमान पर सीधे-सीधे दबाव बनाने की कोशिश की रूप में देखा जा रहा है।
 
बताया जा रहा है कि पार्टी गुरुवार को तीनों राज्यों में मुख्‍यमंत्री चयन के लिए पर्यवेक्षकों का ऐलान कर सकती है, जो विधायकों से चर्चा कर मुख्‍यमंत्री के नाम की घोषणा कर सकते हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व तीनों राज्यों में मुख्‍यमंत्री पद के लिए पुराने चेहरों के स्थान पर नए चेहरों को मौका दे सकता है। 
 
मुख्‍यमंत्री पद के कई दावेदार : राजस्थान में वसुंधरा राजे के अलावा महंत बालकनाथ योगी, गजेन्द्र सिंह शेखावत, दीया कुमारी, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के नाम चर्चा में हैं। दो अन्य दावेदार राजेन्द्र सिंह राठौड़ और सतीश पूनिया चुनाव हार चुके हैं, इसलिए दौड़ से बाहर हो गए हैं। ऐन वक्त पर कोई नया चेहरा भी सामने आ सकता है। 
 
इसी तरह मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रह्लाद पटेल, नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा के नाम चल रहे हैं। महिला कोटे से रीति पाठक का नाम भी अचानक सुर्खियों में आ गया है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्‍यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह, ओपी चौधरी, लता उसेंडी के नाम चर्चा में हैं। 
 
‍विधायक बने सांसदों के इस्तीफे : दूसरी ओर, विधायक बने तीनों राज्यों के ज्यादातर सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है। इन सांसदों में नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, जबलपुर से सांसद राकेश सिंह, सीधी की सांसद रीति पाठक, होशंगाबाद के सांसद उदय प्रताप सिंह, राजस्थान से दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा, छत्तीसगढ़ से अरुण साव और गोमती साय शामिल हैं। फिलहाल अलवर से सांसद महंत बालकनाथ योगी और केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने इस्तीफा ‍नहीं दिया है। ये दोनों ही अपने-अपने राज्यों में मुख्‍यमंत्री पद के दावेदार हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी का अध्यादेश फाड़ना कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील