CM एकनाथ शिंदे के खिलाफ उद्धव ठाकरे का बड़ा दांव, केदार दिघे को दिया कोपरी पाचपाखड़ी से टिकट
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) के साथ बड़ा दांव खेलते हुए शिवसेना के दिग्गज नेता रहे आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे (Kedar Dighe) को मैदान में उतार दिया है। अविभाजित शिवसेना के नेता रहे आनंद दिघे को शिंदे अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं। हालांकि उद्धव का यह दाव कितना कारगर होगा, इसका पता तो चुनाव परिणाम के बाद ही लगेगा।
शिंदे के रोल मॉडल हैं दिघे : शिवसेना-यूबीटी ने अपने 65 उम्मीदवारों की सूची में कोपरी पाचपाखड़ी (Kopri Pachpakhadi) विधानसभा सीट से केदार दिघे को उतारा है। इसी सीट से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिंदे आनंद दिघे को अपना रोल मॉडल मानते हैं। शिंदे आनंद दिघे को कितना महत्व देते हैं इसका पता इससे चलता है कि शिंदे गुट ने जब विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी की थी तो उसमें लिखा था- हिंदू हृदय सम्राट आदरणीय शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे और आदरणीय आनंद दिघे साहब के आशीर्वाद से शिवसेना महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करती है।
कौन थे आनंद दिघे : आनंद दिघे की गिनती शिवसेना के कद्दावर नेताओं में में होती थी। तत्कालीन शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने दिघे को ठाणे क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने का जिम्मा सौंपा था, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। उन्हीं की छत्रछाया में एकनाथ शिंदे की राजनीति आगे बढ़ी और उन्होंने पार्टी में शीर्ष स्थान बनाया।
महाराष्ट्र के ठाणे और कल्याण इलाके में शिवसेना पार्टी में बाल ठाकरे के बाद आनंद दिघे सबसे बड़े और दबंग नेता माने जाते थे। दिघे की लोकप्रियता के कारण उन्हें ठाणे इलाके में बाला साहेब ठाकरे के नाम से भी जाना जाता था। लोगों से जुड़ने के लिए उन्होंने क्षेत्र में नवरात्रि और दहीहांडी की भी शुरुआत की।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala