• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. U in UPS stands for Modi governments U-turns, Congress on Unified Pension Scheme
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 25 अगस्त 2024 (17:21 IST)

UPS में U का मतलब मोदी सरकार का यू-टर्न', नई पेंशन स्कीम को लेकर बोली कांग्रेस

UPS में U का मतलब मोदी सरकार का यू-टर्न', नई पेंशन स्कीम को लेकर बोली कांग्रेस - U in UPS stands for Modi governments U-turns, Congress on Unified Pension Scheme
कांग्रेस ने एकीकृत पेंशन योजना की घोषणा को लेकर केंद्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एकीकृत पेंशन योजना (UPS) में ‘यू’ का मतलब मोदी सरकार का ‘यू-टर्न’ है। कांग्रेस का यह कटाक्ष ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत 1 जनवरी 2004 के बाद सेवा में शामिल होने वालों के लिए वेतन के 50 प्रतिशत के बराबर पेंशन की गारंटी को मंजूरी दी थी।
 
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों से पहले सरकारी कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में एकीकृत पेंशन योजना (UPS) को मंजूरी दी गई, जो गारंटीकृत पेंशन का आश्वासन देती है।
सरकार पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यूपीएस में 'यू' का मतलब मोदी सरकार का ‘यू-टर्न’ है। 4 जून के बाद जनता की शक्ति प्रधानमंत्री के सत्ता के अहंकार पर हावी हो गई है।
खरगे ने कहा कि दीर्घ अवधि के पूंजीगत लाभ/सूचकांककरण के बारे में बजट में कदम वापस लिया, वक्फ विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा गया, प्रसारण बिल और 'लेटरल एंट्री' वापस ली गई। कांग्रेस प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘हम जवाबदेही सुनिश्चित करते रहेंगे और 140 करोड़ भारतीयों को इस निरंकुश सरकार से बचाएंगे!’’ 
उन्होंने कहा कि इस वैकल्पिक योजना से 23 लाख केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा और यदि राज्य सरकारें इस योजना में शामिल होती हैं, तो यह संख्या 90 लाख तक बढ़ सकती है। इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
चिराग पासवान फिर बने लोजपा के अध्यक्ष, कार्यकारिणी की बैठक में हुआ फैसला