Twitter blue tick : क्यों ट्विटर यूजर्स छोड़ रहे ब्लू टिक, फेल हुआ एलन मस्क का आइडिया
Twitter Blue Tick : ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने इस सोशल साइट में कई बदलाव किए थे। अब वही बदलाव मस्क के लिए भारी पड़ रहे हैं। अब उनका दाव उल्टा पड़ता नजर आ रहा है। दरअसल, जिस ट्विटर ब्लू को बिजनेस प्लान बनाकर एलन मस्क ने लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाया था, उस ट्विटर ब्लू को लोग पसंद नहीं कर रहे। आलम यह है कि ट्विटर ब्लू लेने वाले आधे से ज्यादा लोग यह सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर चुके हैं।
दूसरी तरफ किसी वक्त ट्विटर के को-फाउंडर रहे जैक डोर्सी भी एलन मस्क को झटका दे रहे हैं। जैक डोर्सी द्वारा लाया गया नया सोशल मीडिया प्लेटफार्म ब्लूस्काई (Bluesky) को लोग पसंद कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि ब्लूस्काई ट्विटर जैसा ही है और फ्री है। इतना ही नहीं, कई हस्तियां ब्लूस्काई से जुड़ चुकी हैं।
टेक वेबसाइट Mashable की रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर ब्लू को शुरुआत में करीब डेढ़ लाख लोगों ने सब्सक्राइब किया था। लेकिन 30 अप्रैल तक इनमें से केवल 68 हजार 157 सब्सक्राइबर्स बचे। करीब 80 हजार लोग अपने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन रद्द कर चुके हैं, जो कि कुल सब्सक्राइबर बेस के आधे से ज्यादा यूजर्स हैं।
क्या है वजह?
इसकी वजह साफ नहीं है। हालांकि, कुछ बेसिक फीचर्स में अपग्रेड जैसे ट्वीट एडिट, लंबे ट्वीट और लंबे वीडियोज़ ट्वीट करने की सुविधा के अलावा ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को कुछ अलग सुविधा नहीं मिल रही थी। ये सुविधाओं में अपग्रेड तो है, लेकिन ये फीचर्स इतने प्रॉमिसिंग नहीं हैं कि इसके लिए महीने के 8 डॉलर खर्च किए जाएं।
Edited by navin rangiyal