यूपी में भी The Kerala Story टैक्स फ्री, पूरे मंत्रीमंडल के साथ फिल्म देखेंगे CM योगी
The Kerala Story Movie : मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी द केरल स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम योगी (CM Yogi) अपनी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखेंगे. मुख्यमंत्री अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ 12 मई को लखनऊ में The Kerala Story फिल्म देखेंगे।
बता दें कि यूपी से पहले मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने द केरल स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। अब योगी सरकार ने यूपी में फिल्म को टेक्स फ्री किया है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म को लेकर देशभर में विवाद भी जारी है। पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में इस फिल्म को दिखाने पर रोक लगा दी गई है। पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने भी फिल्म को बैन कर दिया है। इससे पहले, तमिलनाडु में फिल्म के शो कैंसिल कर दिए गए थे।
इस मसले पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस फिल्म को टैक्स फ्री करना एक अच्छा फैसला है। उत्तर प्रदेश के लोग फिल्म देखना और समझना चाहते हैं कि किस तरह से हमारे भाई बहन को झेलना पड़ा है। हम लोग फिल्म दखेंगे। बंगाल में फिल्म पर बैन लगाना लोगों को रास नहीं आया है।
केंद्रीय मंत्री सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बंगाल में फिल्म को बैन करने पर ममता सरकार पर निशाना साधा था। अनुराग ने कहा कि पश्चिम बंगाल फिल्म को बैन करके अन्याय कर रहा है। वहां हाल ही में मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या हुई, लेकिन इस पर ममता बनर्जी कुछ नहीं बोलती हैं। लेकिन फिल्म को बैन कर रही हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति का यह खेल भारत की बेटियों की ज़िंदगी की बर्बाद कर रहा है।
Edited by navin rangiyal