शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorists shot and injured another migrant civilian
Last Updated : गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (19:48 IST)

आतंकियों ने फिर एक और प्रवासी को मारी गोली, 1 सप्‍ताह में हमले की चौथी घटना

आतंकियों ने फिर एक और प्रवासी को मारी गोली, 1 सप्‍ताह में हमले की चौथी घटना - Terrorists shot and injured another migrant civilian
जम्मू। आतंकियों ने एक बार फिर एक प्रवासी नागरिक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। एक सप्ताह में प्रवासी नागरिकों पर यह हमले की चौथी घटना है, जबकि एक अन्य घटना में नमाज अता कर रहे नमाजियों की फोटो खींचने वाले सेना के जवानों के साथ हुए बवाल के बाद सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में 2 नागरिक जख्मी हो गए।

आतंकियों ने पुलवामा में गैर स्थानीय चालक को गोली मारी। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। चालक की पहचान सोनू शर्मा पुत्र बनारसी शर्मा निवासी पठानकोट के रूप में हुई है। 
जानकारी के अनुसार, पुलवामा के यादर गांव में चालक सोनू शर्मा पर अचानक आतंकियों ने हमला कर उसे घायल कर दिया।

आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में एक गोली सीधे सोनू शर्मा की दाहिनी जांघ में जा घुसी। उसे तुरंत सुरक्षाबल और स्थानीय नागरिक नजदीकी अस्पताल में ले गए, जहां उसका उपचार जारी है।

दूसरी ओर उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में वीरवार को उस समय सैन्यकर्मियों को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी, जब एक मस्जिद में नमाज के लिए जमा हुए नमाजियों की फोटो खींच रहे सैनिकों को रोका।

इस पर वहां दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई और कुछ लोगों ने सैन्यकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। स्थिति को बिगड़ते देख जवानों ने गोली चला दी। इसमें दो लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस घटना के प्रति अनभिज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। इसी बीच अस्पताल में उपचाराधीन घायल नागरिकों की पहचान अब्दुल अहद मीर और मुनीब अहमद सोफी के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें
सुप्रिया सुले के साथ शशि थरूर की बातचीत का यह 'अंदाज' हुआ वायरल, लोग ले रहे हैं चुटकियां