• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme Court refuses hearing on new plea of Mukesh, convicted in Nirbhaya case
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मार्च 2020 (20:50 IST)

निर्भया मामला : दोषी मुकेश की नई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इंकार

निर्भया मामला : दोषी मुकेश की नई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इंकार - Supreme Court refuses hearing on new plea of Mukesh, convicted in Nirbhaya case
नई दिल्‍ली। उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले के दोषियों में शामिल मुकेश सिंह की नई याचिका पर विचार से इंकार कर दिया। मुकेश का दावा था कि अपराध के समय 16 दिसंबर, 2012 को वह दिल्ली से बाहर था। दिल्ली उच्च न्यायालय ने उसके इस दावे को अस्वीकार कर दिया था।

न्यायमूर्ति आर. भानुमति, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना की पीठ ने मुकेश की अपील पर विचार करने से इंकार करते हुए कहा कि दोषी अपने सभी विकल्पों का इस्तेमाल कर चुका है और अब किसी नए साक्ष्य पर विचार नहीं किया जा सकता। पीठ ने कहा कि उसे मुकेश की इस याचिका में कोई दम नजर नहीं आता है और इस पर विचार नहीं किया जा सकता।

पीठ ने अपने आदेश में कहा, याचिकाकर्ता ने मुकदमे की सुनवाई के गुण-दोष पर कुछ सवाल उठाए हैं और वह यह है कि आरोपी की मेडिकल स्थिति से संबंधित साक्ष्य पर विचार नहीं किया गया। उसने करोली से आरोपी की गिरफ्तारी पर भी संदेह जताया है। पीठ ने कहा कि दोषी को अपनी बात रखने के लिए प्रत्‍येक अवसर प्रदान किया गया और उसे पूरी तरह सुना भी गया।

पीठ ने कहा, याचिकाकर्ता को सारे अवसर प्रदान किए गए और इस न्यायालय में दायर आपराधिक अपील पर विस्तार से सुनवाई की गई। आरोपी द्वारा उठाए गए सारे बिन्दुओं पर विचार किया गया और अपील खारिज की गई। पुनर्विचार याचिका पर विचार हुआ और उसे खारिज किया गया। इसलिए यह याचिका खारिज की जाती है।

इस याचिका में दोषी ने फोनकॉल की रिकॉर्डिंग, दस्तावेज और सीबीआई जैसी जांच एजेंसी की रिपोर्ट मांगने के साथ ही यह घोषणा करने का अनुरोध किया था कि फांसी पर लटकाए जाने के अंतिम क्षणों में भी उसे किसी भी अदालत में जाने का कानूनी और संवैधानिक अधिकार है।

मुकेश ने अपनी याचिका में कहा था कि उसे फांसी दिए जाने के बाद भी इस मामले के तथ्यों का न्यायिक परीक्षण होना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई निर्दोष व्यक्ति मीडिया के दबाव में न्याय की विफलता का शिकार नहीं हो।

उच्च न्यायालय ने बुधवार को मुकेश की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि निचली अदालत के विस्तृत आदेश में हस्तक्षेप करने की कोई वजह नजर नहीं आती है। निचली अदालत ने मंगलवार को मुकेश सिंह की याचिका खारिज करते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया से कहा था कि वह उसके वकील को उचित तरीके से परामर्श देकर संवेदनशील बनाए।

निचली अदालत ने 5 मार्च को इस सनसनीखेज अपराध में दोषी ठहराए गए चारों मुजरिमों (मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय सिंह) को 20 मार्च की सुबह साढ़े 5 बजे मृत्यु होने तक फांसी पर लटकाने के लिए आवश्यक वारंट जारी किए थे।
ये भी पढ़ें
फर्जी है कोरोना से बचने के लिए दवाई के छिड़काव का संदेश, इंदौर निगम आयुक्त आशीष सिंह ने बताया सच...