• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. stampede Vaishno devi temple
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 जनवरी 2022 (10:04 IST)

वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड का बयान, गेट नंबर 3 पर मची भगदड़, हादसे में 12 की मौत (Live Updates)

वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड का बयान, गेट नंबर 3 पर मची भगदड़, हादसे में 12 की मौत (Live Updates) - stampede Vaishno devi temple
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। भगदड़ मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई। माता वैष्णो देवी मंदिर जम्मू से करीब 50 किलोमीटर दूर त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित है। हादसे से जुड़ी हर जानकारी...


10:00 AM, 1st Jan
-वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड का बयान, रात सवा 2 बजे गेट नंबर 3 पर मची भगदड़, हादसे में 12 की मौत, 15 घायल
-हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। 4 घायल अस्पताल से डिस्चार्ज।
-हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश
-मंदिर खुला है और अंतिम रिपोर्ट आने तक श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे थे।

10:00 AM, 1st Jan
-केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में मची भगदड़ के बाद उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के कटरा के लिए रवाना हो गए।
-सिंह ने ट्वीट किया, 'मैं माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में हुई दुर्घटना के कारण पैदा हुए हालात का जायजा लेने के लिए तत्काल कटरा रवाना हो रहा हूं। मैं प्रशासन के साथ विस्तार से चर्चा करूंगा और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी जानकारी दूंगा।'

09:59 AM, 1st Jan
-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह जानकर बेहद दुखी हूं कि माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में भक्तों की जानें चली गईं।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्रियों जितेंद्र सिंह तथा नित्यानंद राय से बात की है।
-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के माता वैष्णो देवी मंदिर में शविवार को हुई भगदड़ की घटना पर दुख व्यक्त किया।
-प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से एक ट्वीट में कहा, 'माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।'

09:58 AM, 1st Jan
-उपराज्यपाल सिन्हा ने भगदड़ की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के कार्यालय ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'श्री माता वैष्णो देवी स्थल पर भगदड़ के कारण लोगों की मृत्यु से बेहद दुखी हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'
-सिन्हा ने कहा, 'माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी से बात की। उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी। आज की भगदड़ की घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है। प्रधान सचिव (गृह), जम्मू की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है जिसमें एडीजीपी, जम्मू और संभागीय आयुक्त सदस्य होंगे।'
-उपराज्यपाल ने कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से बात की। उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। भगदड़ में जान गंवाने वालों के आश्रितों को को 10-10 लाख रुपये अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। श्राइन बोर्ड घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगा।'

09:57 AM, 1st Jan
-नए साल की शुरुआत पर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। 
-भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई और शवों को पहचान और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए कटरा आधार शिविर के एक अस्पताल में भेजा गया है।
-20 और लोग घायल हो गए और उनमें से अधिकांश का माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशेलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें
खुशखबर, नए साल में 100 रुपए सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर