मंगलवार, 24 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Roadover bridge falls on Andheri station in Mumbai
Written By
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 3 जुलाई 2018 (12:29 IST)

मुंबई में भारी बारिश, अंधेरी स्टेशन पर रोडओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, लोकल सेवा बंद

मुंबई में भारी बारिश, अंधेरी स्टेशन पर रोडओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, लोकल सेवा बंद - Roadover bridge falls on Andheri station in Mumbai
मुंबई। मुंबई में मंगलवार को भारी बारिश के बीच रोडओवर ब्रिज का एक हिस्सा ढहने से पश्चिम रेलवे की रेल सेवाएं बाधित हो गईं हैं। एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 
 
हादसे में जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि यह ब्रिज अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ता है। इस ब्रिज का नाम गोखले ब्रिज है। ब्रिज का मलबा गिरने से रेलवे ट्रैक पर OHE प्रभावित हुई है, जिसके कारण यातायात पर फर्क पड़ा है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंदर भाकर ने बताया कि ओवरहेड इक्व्पिमेंट क्षतिग्रस्त हो गया और इसे ठीक करने के लिए इंजीनियरों का एक दल काम पर लग गया है। 
 
उन्होंने कहा, 'ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया है जिससे पश्चिम रेलवे की सभी सेवाएं बाधित हो गई हैं। हमारे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं।'
 
 


आपदा प्रबंधन ईकाई के एक अधिकारी ने कहा कि दमकल कर्मी और अन्य एजेंसियां मलबे को साफ करने के काम में जुट गई हैं। वेस्टर्न लाइन पर रेल सेवा प्रभावित होने से सड़कों पर यातायाता का दबाव बढ़ता दिखाई दे रहा है। गोरेगांव और ब्रांदा में लंबा जाम लग गया है।

इस बीच, पश्चिम रेलवे की उपनगरीय रेल सेवाएं बाधित होने से शहर थम - सा गया है। फोर्ट में एक मीडिया हाउस में काम करने वाले प्रशांत गर्ग ने कहा, 'जब मैं चर्चगेट जाने वाली ट्रेन लेने के लिए बोरिवली पहुंचा तो मुझे पता चला कि पश्चिम रेलवे की सभी लाइनें रोक दी गई है। बारिश के मौसम में कोई अन्य वाहन ना मिलने के कारण मुझे घर वापस लौटना पड़ा।' 
 
कामकाजी लोगों को टिफिन पहुंचाने वाले डब्बावालों ने भी आज काम ना करने में असमर्थता जताई है।
 

अधिकारी ने कहा, 'सुबह करीब साढ़े सात बजे पूर्वी पश्चिम रेलवे का फुटओवर ब्रिज अंधेरी पूर्व स्टेशन की तरफ गिर गया। दमकल, मुंबई पुलिस और वार्ड स्टाफ घटनास्थल पर पहुंच गया है।'
 
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तेज बारिश के कारण फुटओवर ब्रिज में दरारें पड़ गई जिससे बाद में पुल ढह गया। उन्होंने बताया कि शुक्र है कि नीचे से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी।