• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ramdas Athawale speech in Rajya Sabha viedo
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 दिसंबर 2022 (19:54 IST)

video : मोदी सरकार में कैसे बने मंत्री? रामदास अठावले का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

video : मोदी सरकार में कैसे बने मंत्री? रामदास अठावले का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी - Ramdas Athawale speech in Rajya Sabha viedo
नई दिल्ली। Ramdas Athawale speech in Rajya Sabha : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) अक्सर अपने भाषणों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। वे अपने बयानों कविताओं से सांसदों-मंत्रियों को गुदगुदाते रहते हैं। कई बार  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी उनके बयानों और कविताओं पर अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।

ऐसा एक दृश्य राज्यसभा (Rajya Sabha) में देखने को मिला जब उन्होंने बताया कि मोदी सरकार में वे कैसे मंत्री बने। केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राज्यसभा के नए सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) का अनोखे अंदाज में स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने एक कविता भी सुनाई-
 
आदरणीय महोदय, 
मैं तो अन्याय के खिलाफ लड़ा हूं, 
इसलिए आपको बधाई देने के लिए यहां खड़ा हूं, 
आपका अनुभव बहुत बड़ा है, 
इसलिए आपने संघर्ष का पहाड़ चढ़ा है, 
मेरी पार्टी का मैं हूं अकेला, 
लेकिन मेरे हाथ में हैं संविधान का पेला,
 मैं तो आपका सच्चा चेला, 
मुझे मत छोड़ो अकेला, 
हमें मिलकर उखाड़ देना है विषमता की जड़, 
इसमें जरूर सफल होंगे आदरणीय धनखड़,
 
इसके बाद उन्होंने बताया कि मोदी सरकार में वे कैसे मंत्री बने। अठावले ने कहा कि भाजपा के साथ इसलिए आया हूं कि मुझे शिर्डी में हराया। मुझे मंत्री नहीं बनाया, फिर मैं उधर क्या करूं, इसलिए मुझे मतलब कांग्रेस पार्टी को छोड़ना पड़ा, बाबा साहब अंबेडकर जी का अनुयायी हूं। बाबा साहब ने कहा  बताया कि सत्ता में आना चाहिए बताया है, मेरी पार्टी अकेले सत्ता में नहीं आ सकती।
 
इसी के साथ मिलकर ही सत्ता में आ सकता हूं... लोग मुझसे पूछते हैं तुम्हारी पार्टी का एक भी लोकसभा में मेंबर नहीं है तो भी आप मंत्री कैसे हैं तो मैंने बोला कि नरेन्द्र मोदी से जाकर पूछो और आप एक अनुभवी हैं तो इसीलिए विपक्ष को भी आप मौका दीजिए हंगामा करने के लिए, लेकिन एक आधा दिन हंगामा करने का मौका दीजिए...
दूसरे दिन उक्शन होना चाहिए, हाउस का काम भी मतलब चलना चाहिए इसीलिए एक्शन होना चाहिए हाउस का काम भी चलना चाहिए... इसीलिए आप एक सर्वोच्च हाउस के चेयरमैन बन गए हैं इसलिए मैं जो मेरी आरपीआई है रिपब्लिकन पार्टी है दलितों की पार्टी है इस पार्टी की तरफ से मैं आपके साथ हूं... मैं हमेशा आपको साथ देता रहूंगा आप मुझे बोलने का मौका देते रहो। जय भीम जय भारत
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में 2 बाघ मृत मिले, वन विभाग ने शुरू की जांच