साफे की बजाय नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जैसे टोपी पहने नजर आए PM मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय समर स्मारक पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वर्ष 1971 और इसके पहले और बाद के युद्धों सहित सभी युद्धों के सभी भारतीय शहीदों के नाम राष्ट्रीय समर स्मारक में अंकित किए गए हैं।
हर बार राष्ट्रीय त्योहारों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अलग तरह का साफा पहनते हैं और उसकी खूब चर्चा होती है। इस बार पीएम मोदी ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जैसी टोपी पहन रखी थी। इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं होने लगीं।
न्यूज चैनल्स के मुताबिक प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की टोपी पहन रखी है। इस पर ब्रह्मकमल का फूल बना हुआ है, जो उत्तराखंड का राजकीय पुष्प है। पीएम मोदी जब केदारनाथ में पूजा करने पहुंचे थे, तब उन्होंने यही फूल चढ़ाए थे।