मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in Varansi
Written By
Last Updated :वाराणसी , शनिवार, 23 सितम्बर 2017 (11:04 IST)

वाराणसी में पीएम मोदी का दूसरा दिन...

वाराणसी में पीएम मोदी का दूसरा दिन... - PM Modi in Varansi
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेकर अपने दिन की शुरुआत की। वाराणसी में पीएम मोदी से जुड़ी हर जानकारी... 

* वाराणसी में ही एलईडी बल्ब की मदद से 13 करोड़ रुपए की बचत होगी। 
* एलईडी बल्ब लगने से बिजली का बिल अब पहले से कम हुआ। 
* योगी सरकार गरीबों के लिए कई योजनाएं लाई। 
* मुश्किल काम की जिम्मेदारी मोदी नहीं तो कौन करेगा? 
* करोड़ों गरीबों को घर देने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। 
* हर नागरिक को घर देने की जिम्मेदारी हमारी सरकार ने उठाई है। 
* शौचालय इज्जतघर है, जिसे अपने इज्जत की फिक्र होगी, वो इज्जतघर बनाएगा और इज्जतवान बनेगा।
* गंदगी की वजह से कई तरह की  बीमारियां होती है। 
* प्रधानमंत्री मोदी ने पशुधन आरोग्य मेले को संबोधित किया।
* स्वच्छता हर परिवार, हर नागरिक की जिम्मेदारी। 
* देश में गौमाता लाएगी नई आर्थिक क्रांति। 
* हर व्यक्ति को गंदगी से नफरत देती हूं।
* किसानों की आय में सबसे ज्यादा मदद पशुपालन के माध्यम से दुग्ध उत्पादन से मिलती है।
* स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है लेकिन ये स्वभाव अभी हमारे देश में पनपा नहीं है।
* यूपी में किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड से फायदा होगा। 
* 2022 तक हमारी सरकार किसानों की आय को दोगुना कर देगी। 
* गुजरात की मदद से उत्तरप्रदेश में दूध उत्पादन में क्रांति की तैयारी। 
* दूध उत्पादन से आर्थिक क्रांति आएगी। 
* पशु कभी वोट बैंक नहीं रहे, इसलिए बाकी लोगों ने ध्यान नहीं दिया। 
* पशुधन विकास के लिए आज तक किसी सरकार ने काम नहीं किया। 
* कुछ लोग वोट बैंक के लिए काम करते हैं, भाजपा के लिए दल से बड़ा देश।  
* पशुधन विकास पर सरकार का जोर, यूपी सरकार का इस पर विशेष ध्यान।  
* धूप में खड़े लोगों की तपस्या बेकार नहीं जाने देंगे। 
* वाराणसी की तरह पूरे उत्तरप्रदेश में पशुधन आरोग्य मेले लगाए जाएं।
* पशुधन मेले के लिए योगी को बधाई। 
 
* कुछ ही देर में रैली को संबोधित करेंगे मोदी। 
* मोदी ने शहंशाहपुर में गड्डा खोदकर रखीं शौचालय की नीवं। 
* मोदी ने अराजीलाइन विकास खंड के शहंशाहपुर गांव में स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया।
* प्रधानमंत्री दस से साढ़े 11 बजे के दौरान इसी गांव में आयोजित 'पशुधन आरोग्य' मेले में जाकर पशुपालकों की हौसला आफजाई करेंगे।
* मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक एवं मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ सभी कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे।
* मोदी 'प्रधानमंत्री आवास योजना' (शहरी एवं ग्रामीण) के तहत आवास के लिए कुछ चुनिंदा लोगों को चयन प्रमाण पत्र' सौंपेंगे। वाराणसी में 15000 लोगों को इसके लिए चयन किया गया।
* इससे पहले मोदी डीरेका में आंदोलनकारी शिक्षा मित्रों से मुलाकात कर सकते हैं।
* प्रधानमंत्री मेले में दूध देनी वाले मवेशियों की विभिन्न नस्लें विकसीत करने वालों को सम्मानित करने बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मेले में 1000 पशुओं के शामिल किए जाने की संभावना है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
स्वामी स्वरूपानंद और वासुदेवानंद दोनों शंकराचार्य नहीं : इलाहाबाद हाईकोर्ट