• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistan stops samjhota express
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 अगस्त 2019 (18:27 IST)

370 से बौखलाए पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस वाघा पर रोकी, कई यात्री फंसे

370 से बौखलाए पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस वाघा पर रोकी, कई यात्री फंसे - Pakistan stops samjhota express
नई दिल्ली। भारतीय संसद द्वारा धारा 370 को निष्प्रभावी बनाए जाने के बाद पड़ोसी पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है। बौखलाहट में वह ऊल-जुलूल कदम उठा रहा है। ताजा मामले में पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को वाघा बॉर्डर पर ही रोक दिया। साथ ही पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक की खबरें भी हैं। 
 
धारा 370 हटाने से पाकिस्तान द्वारा भारत के राजदूत को वापस भेजने के बाद अब पाकिस्तान ने समझौता एक्स्प्रेस को वाघा बॉर्डर पर ही रोक दिया है। इसके चलते कई यात्री वाघा बॉर्डर पर फंस गए हैं। पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में अपना गार्ड और ड्राइवर भेजने से इंकार कर दिया है। 
 
हालांकि पाकिस्तान द्वारा ट्रेन रोकने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले बालाकोट एयर स्ट्राइक के समय भी पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को रोक दिया था।

समझौता एक्सप्रेस सप्ताह के दो दिन दिल्ली और अटारी से पाकिस्तान के लाहौर के बीच चलती है। पाकिस्तानी ड्राइवर ने कहा कि वह अपनी तरफ से आश्वस्त होने के बाद ही ट्रेन अटारी तक ले जाएंगे।

भारत का चालक दल और गार्ड भेजा गया : उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि वाघा बॉर्डर से सुरक्षा और सीमा शुल्क से अनुमति मिलने के बाद ट्रेन से इंजन को जोड़ दिया गया है। हम ट्रेन को वाघा से अटारी लाने के लिए चालक दल और गार्ड के साथ अपना इंजन भेज रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से करीब 110 यात्री भारत आ रहे हैं और हमारी तरफ से करीब 70 यात्री पाकिस्तान रवाना होगें। समझौता एक्सप्रेस दिल्ली से पंजाब स्थित अटारी तक जाती है और अटारी से वाघा बॉर्डर तक तीन किलोमीटर की सीमा पार करती है। इसके बाद यह पा‌किस्तान के लाहौर जाती है। रेलवे सूत्रों ने कहा कि ट्रेन सेवाओं को रोका नहीं गया है।