• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistan closed a corridor of airspace
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 अगस्त 2019 (08:20 IST)

पाकिस्तान ने बंद किया हवाई क्षेत्र का एक कॉरिडोर, लगेंगे 12 मिनट ज्यादा, क्या होगा असर

पाकिस्तान ने बंद किया हवाई क्षेत्र का एक कॉरिडोर, लगेंगे 12 मिनट ज्यादा, क्या होगा असर - Pakistan closed a corridor of airspace
नई दिल्ली। पाकिस्तान ने अपने हवाईक्षेत्र के एक कॉरिडोर को बंद कर दिया है जिससे विदेशी उड़ानों को 12 मिनट का अतिरिक्त समय लगेगा। गौरतलब है कि एअर इंडिया पाकिस्तानी हवाईक्षेत्र से रोजाना करीब 50 उड़ानों का संचालन करती है।
 
यह जानकारी एअर इंडिया के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि कॉरिडोर बंद होने से उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।
 
एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, 'एक कॉरिडोर (पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में) को बंद कर दिया गया है इससे अधिकतम 12 मिनट का परिवर्तन होगा। इससे हम पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।'

इससे पहले बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था। पाकिस्तान ने हाल ही में 16 जुलाई को इसे पूरी तरह खोल दिया था।
 
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर बुधवार भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित करने और भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को निलंबित करने का ऐलान किया। पाकिस्तान ने यह कदम जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद उठाया।