बुधवार, 23 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Note ban, secretary saktikanta das
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 नवंबर 2016 (17:13 IST)

जानिए नोटबंदी पर सरकार के बड़े ऐलान

#नोटबंदी

जानिए नोटबंदी पर सरकार के बड़े ऐलान - Note ban, secretary saktikanta das
नई दिल्ली। नोटबंदी से देशभर में मची अफरा-तफरी पर सरकार सख्त हो गई है। सरकार जनता की  सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने नोट पाबंदी पर नए ऐलान किए। जानिए क्या हैं वे ऐलान-
1. जनधन खातों पर सरकार की नजर : आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि जनधन  खातों पर सरकार नजर रख रही है।  जनधन खातों पर सरकार की कड़ी नजर है। वैधानिक तौर पर  कैश जमा कराने वालों के ऊपर कार्रवाई नहीं होगी। अनेक मामलों में इस तरह  के खातों का इस्तेमाल  कालाधन जमा कराने के लिए किया गया है। उन्होंने जनधन खाताधारकों से अपील की है कि वे  सावधान रहे और अपने बैंक खातों का दुरुपयोग नहीं होने दें।
 
2. उंगली में लगेगा स्याही का निशान : दास ने कहा है कि जिस तरह से लोग बार-बार नोट बदलवाने  के लिए बैंक के बाहर लाइन लगाकर खड़े हैं अब से नकदी लेने के बाद उनकी उंगली पर स्याही से निशान लगाया जाएगा। कुछ असामाजिक तत्व भोले भाले लोगों को फांसकर अपने कालेधन को वैध  बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ये तत्व ऐसे लोगों को कभी इस बैंक तो कभी उस बैंक में नोट बदलवाने  के लिए भेजते हैं। इन पर नकेल कसने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। जहां बैंकों में भीड़ है और  नकदी निकासी का फायदा कुछ ही लोगों को मिल रहा है। इस तरह के दुरुपयोग को रोकने के लिए  बैंक नकदी लेने वाले के हाथ पर जल्दी नहीं मिटने वाली स्याही लगाएंगे।’ 

3. अफवाह फैलाने वालों परहोगी कार्रवाई : दास ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बीते दो दिनों में दो बार  मुद्रा आपूर्ति की समीक्षा की है बैंकों के पास नकदी की समस्या नहीं है और जो लोग अफवाह फैला रहे  हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
4. बैंककर्मी हड़ताल पर नहीं : दास ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें भी चल रही हैं  कि बैककर्मी हड़ताल पर जा रहे हैं। दास ने इस खबर को सरासर गलत बताया। 
 
5. रंग ना निकले तो समझो नकली : दास ने नोट के रंग निकलने की खबरों को लेकर कहा कि पुराने  सभी नोटों पर विशेष इंक का उपयोग किया जाता है और उस इंक का नेचर ही होता है कि वो  निकलती है। जब आप उसे गीले कॉटन से रगड़ेंगे तो वो इंक थोड़ी सी निकलेगी अगर ऐसा नहीं होता  है तो मान लें वो नोट नकली है।
6. नोट न लेने वाले सरकारी अस्पतालों पर होगी कार्रवाई :  वित्त सचिव ने अस्‍पतालों द्वारा पुराने  नोट ना लिए जाने की शिकायतों को लेकर कहा कि सभी सरकारी अस्‍पताल तय तारीख तक नोट लेने  के लिए बाध्‍य हैं और अगर कोई ऐसा करने से मना करता है तो उसकी जानकारी दें हम कार्रवाई  करेंगे।
 
7. शादी में शगुन के लिए करें चेक का प्रयोग : दास ने कहा कि शादी में लोग नकदी की परेशानी से  बचने के लिए शगुन में चेक का प्रयोग कर सकते हैं।