बुधवार, 23 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mother House in Kolkata
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (10:17 IST)

कोलकाता के मदर हाउस को उड़ाने की फिराक में था आइएस

कोलकाता के मदर हाउस को उड़ाने की फिराक में था आइएस - Mother House in Kolkata
कोलकाता। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) कोलकाता स्थित मदर हाउस को उड़ाने की फिराक में था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) द्वारा आतंकी मूसा के खिलाफ कोलकाता की नगर दायरा अदालत के न्यायाधीश के समक्ष पेश की गई चार्जशीट में इसका पर्दाफाश किया गया है।
 
इस सनसनीखेज पर्दाफाश के बाद से ही एजेसी बोस रोड स्थित मदर हाउस की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। मदर हाउस के चारों तरफ बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
 
एनआइए सूत्रों ने बताया कि मूसा ने मदर हाउस पर आतंकी हमले की साजिश रची थी। उसके निशाने पर अमेरिकी, ब्रिटिश एवं रूसी पर्यटक भी थे।
 
सीरिया एवं लीबिया में आइएस पर अमेरिका, ब्रिटेन एवं रूस के हमले का बदला लेने के लिए मदर हाउस आने वाले उन देशों के पर्यटकों पर हमले की साजिश रची गई थी, लेकिन इसे अंजाम देने से पहले ही मूसा सीआइडी के हत्थे चढ़ गया।
 
मूसा का कुछ माह पहले बांग्लादेश की राजधानी ढाका के रेस्टोरेंट पर हुए आतंकी हमले से भी लिंक है। मूसा मोबाइल एप के जरिए साजिश का खाका तैयार करता था।
 
एनआइए के वकील श्यामल घोष ने बताया कि मूसा के खिलाफ देशद्रोह के अलावा (गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) के तहत भी चार्जशीट पेश की गई है।
 
सीआइडी ने बर्द्धमान से मूसा को गिरफ्तार किया था। बाद में उसे एनआइए के हवाले कर दिया गया। अदालत में पेश करने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर भाजपा में शामिल