पिछले दिनों कौशल किशोर ने ट्वीट कर लोगों से नशा छोड़ने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, मैं खुद सांसद हूं और मेरी पत्नी विधायक होने के बाद भी मैं अपने बेटे की जिंदगी नशे से नही बचा पाया, लेकिन मैं चाहता हूं कि अब कोई भी मां और पिता अपने बच्चे को नशे के कारण ना खो दे। नशे की वजह से कोई महिला विधवा न हो, कोई बच्चा नशे की वजह से बिन बाप का न हो।#WATCH जवाहर लाल नेहरू जी नशा करते थे, सिगरेट पीते थे और महात्मा गांधी जी का एक लड़का नशा करता था। आगर आप पढ़ेंगे और देखेंगे तो पता चल जाएगा: नशा मुक्ति जागरण अभियान कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री मंत्री कौशल किशोर, भरतपुर, राजस्थान (14.12) pic.twitter.com/VdZZ93k8sx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2022
एक अन्य ट्वीट उन्होंने कहा था कि नशे की वजह से कोई बहन अपने भाई को न खो दे और नशे की वजह से किसी के भी पारिवारिक सदस्य की मौत न हो इसलिए मैं 'नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का' के माध्यम से पूरे देश को जागरूक कर नशामुक्त भारत बनाना चाहता हूं, जो लोग इस आंदोलन में मेरे साथ है वह कमेंट कर अपना मोबाइल नंबर लिखें।मैं खुद सांसद हुआ मेरी पत्नी विधायक होने के बाद भी मैं अपने बेटे की जिंदगी नशे से नही बचा पाया लेकिन मैं चाहता हूं कि अब कोई भी मां और पिता अपने बच्चे को नशे के कारण ना खो दे, नशे की वजह से कोई महिला विधवा न हो, कोई बच्चा नशे की वजह से बिन बाप का ना हो
— Kaushal Kishore (@mp_kaushal) December 12, 2022
-1/2