शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Meeting of opposition leaders in Bihar, poster war broke out in capital Patna
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : गुरुवार, 22 जून 2023 (15:14 IST)

बिहार में विपक्षी नेताओं की बैठक, राजधानी पटना में छिड़ा पोस्टर वार

Meeting of opposition leaders in Patna
Meeting of opposition leaders in Patna: बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर होने जा रही विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक से पहले सड़क पर पोस्टर वार छिड़ गया है। एक तरफ जहां विपक्षी नेताओं के पोस्टरों से पटना की सड़कें पट गई हैं, वहीं भाजपा ने भी विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कई पोस्टर लगाए हैं। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने तो विपक्ष के इस गठबंधन को 'ठगबंधन' करार दिया है। 
 
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती पटना पहुंच चुकी हैं। साथ दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी आज पटना पहुंचने की संभावना है। केजरीवाल पटना साहब भी जाएंगे। इस सड़क पर पक्ष और विपक्ष के बीच पोस्टर वार साफ दिखाई दे रहा है। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, एमके स्टालिन, अरविन्द केजरीवाल आदि के पोस्टर पटना की सड़कों पर दिखाई पड़ रहे हैं। 
Meeting of opposition leaders in Patna
एक पोस्टर में विपक्ष पर निशाना साधते हुए पोस्टर लगाया गया है- ठग्स ऑफ इंडिया, परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का महासम्मेलन। इसी तरह भाजपा द्वारा लगाए एक पोस्टर में लिखा गया है- ना विचारधारा, ना आदर्श, ना कोई राजनीतिक संस्कार, समाजवाद का ढोंग करने वालों को है सिर्फ कुर्सी से प्यार। ऐसे कई और पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें 23 जून की बैठक को लगाकर विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा गया है। 
 
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष की बैठक से भाजपा बौखला गई है। भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है। इस बीच, खबर है कि आम आदमी पार्टी का प्रमुख एजेंडा दिल्ली में लाया गया अध्यादेश होगा। इसके खिलाफ वे सभी दलों को राजी करने का प्रयास करेंगे। इस संबंध में विपक्षी दलों के लिए वह एक पत्र भी लिख चुके हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान भी इस बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचेंगे। 
Meeting of opposition leaders in Patna
हालांकि इस बैठक का प्रमुख एजेंडा 2024 का लोकसभा चुनाव होगा। सभी दल एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की रणनीति पर भी चर्चा कर सकते हैं। साथ दिल्ली अध्यादेश, बेरोजगारी, महंगाई, उग्र राष्ट्रवाद सहित कई मुद्दों पर भाजपा को घेरने की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
Edited by: Vriendra Singh Jhala
 
 
 
 
ये भी पढ़ें
UP: 3 बेटियों को जहर देकर मां ने भी खा लिया, 3 की मौत