स्वदेश लौटीं मीरा बाई, एयरपोर्ट पर कदम रखते ही लगे 'भारत माता की जय' के नारे
नई दिल्ली, टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचने वालीं मीराबाई चानू सोमवार को स्वदेश पहुंच गईं। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर मौजूदा लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। इसके अलावा अधिकारियों और स्टाफ ने खड़े होकर तालियां भी बजाईं। वह सुरक्षा घेर में एयरपोर्ट से बाहर निकलीं।
देश की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने इतिहास रचते हुए टोक्यो ओलंपिक में रजत पदत जीता। उन्होंने वेटलिफ्टिंग में भारत को पहला सिल्वर मेडल दिलाया और टोक्यो ओलंपिक में भारत के पदकों का खाता भी खोला। मीराबाई चानू को इतिहास रचने पर पूरा देश बधाई दे रहा है। उन्हें बधाई देने वालों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जैसी हस्तियां शामिल हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी मीराबाई चानू को बधाई दी है। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट ओलंपिक की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। उस पर इंडिया भी लिखा है।
उन्होंने वीडियो में कहा, 'सारे देश की उम्मीदों का भार अपने कंधों पर उठा लिया, उन उम्मीदों को जीत में बदलने का हुनर खूब पता है मीराबाई चानू को। हमारे भारतीय एथलीटों को टोक्यो ओलंपिक में देखिए'
इस बीच यह भी खबर आ रही है कि मणिपुर की 26 साल की इस वेटलिफ्टर के पदक का रंग भी बदल सकता है। यदि ऐसा होता है तो भारतीय खिलाड़ी के लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक होगी। दरअसल, गोल्ड जीतने वालीं चीन की वेटलिफ्टर होउ जिहुई का डोप टेस्ट होगा। अगर वह विफल रहती हैं तो मीराबाई को रजत के बजाय स्वर्ण पदक मिल सकता है।