मणिपुर सरकार ने मीराबाई को एडिशनल एसपी नियुक्त किया
सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू ने खेल की दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। आज चारों तरफ मीराबाई की वाहवाही की खबरें हैं। ऐसे में अब उनके नाम एक और उपलब्धि जुड गई है।
मणिपुर सरकार ने मीराबाई को पुलिस में एडिशनल एसपी के पद पर नियुक्त किया है। इसके साथ ही जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी लिकमबम को उपनिरीक्षक एसआई के पद पर पदोन्नत किया गया है।
दरअसल 49 किलो ग्राम वर्ग में चीन की होऊ झिऊई ने कुल 210 किग्रा (स्नैच में 94 किग्रा, क्लीन एवं जर्क में 116 किग्रा) से स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। वहीं चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया है।
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में आज के दिन की शुरुआत भारत ने जीत के साथ की। भवानी देवी ने ट्यूनीशिया की बेन अजीजी को हराकर जीत हासिल की। देश ने पहली बार ओलंपिक में इस खेल के लिए क्वालिफाई किया है।