शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Latest weather news for 4 July 2025 in India
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 (09:18 IST)

Weather Update: राजस्थान और हिमाचल में मूसलधार बारिश, दिल्ली-NCR में बढ़ा इंतजार

भारी बारिश से उत्तराखंड में कई सड़कें धंसीं, चारधाम यात्रा बाधित, उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना

rain
Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में एक बार फिर उमसभरी गर्मी पड़ने लगी है। दूसरी ओर राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ( Rajasthan, Uttarakhand and Himachal Pradesh) में मूसलधार बारिश का दौर जारी है तथा उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना है। दूसरी ओर भारी बारिश के उत्तराखंड (Uttarakhand) में कई सड़कें धंस गई हैं और इससे चारधाम (Char Dham) यात्रा प्रभावित हो गई है।
 
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर उमसभरी गर्मी का दौर : आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर उमसभरी गर्मी का दौर शुरू हो गया है। लेकिन आईएमडी के अनुसार अगले 1 सप्ताह तक दिल्ली में गरज के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि उमस लोगों को अब भी परेशान कर सकती है। उधर राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मूसलधार बारिश का सिलसिला जारी है। यूपी के कई इलाकों में भी आज बारिश की संभावना है।ALSO READ: भारी बारिश से राजस्थान पानी पानी, अजमेर दरगाह की छत का एक हिस्सा गिरा
 
उत्तराखंड में कई जगह भूस्खलन : उत्तराखंड में बुधवार रात से जारी मूसलधार बारिश के कारण यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के रास्ते में कई जगह भूस्खलन हुआ और सड़कें धंस गईं। यमुनोत्री हाईवे और केदारनाथ-गौरीकुंड हाईवे धंसने से गुरुवार को चारधाम यात्रा बाधित रही। इस बीच हिमाचल के मंडी में 2 दिन पहले हुई बादल फटने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई जबकि 55 लोग अब भी लापता हैं।
 
राजस्थान में कई जगहों पर घनघोर बारिश : राजस्थान में मानसून की बारिश का दूसरा दौर जारी है और बीते 24 घंटों में कई जगहों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी में सबसे अधिक 320 मिलीमीटर बारिश हुई। लगातार और भारी बारिश से कई जगह जनजीवन प्रभावित हुआ है। 
 
मंडी में अब 13 की मौत : हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 2 और शव बरामद होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है जबकि 29 अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है। 
 
कर्नाटक में 7 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान : आईएमडी ने अगले 7 दिनों में कर्नाटक में व्यापक पैमाने पर वर्षा होने का अनुमान जताया है और कई जिलों में 'भारी से बहुत भारी वर्षा' और कुछ स्थानों पर 'अत्यधिक भारी वर्षा' होने की संभावना जताई है। आईएमडी ने एक बयान में कहा कि मौसम का यह रुख मध्य और पूर्वी भारत से गुजर रही मानसून ट्रफ और महाराष्ट्र-कर्नाटक तट पर अपतटीय ट्रफ से प्रभावित हो रहा है।ALSO READ: Weather Update: हिमाचल में 11 जगह बादल फटने से तबाही, 11 राज्यों में बारिश का अलर्ट
 
मानसून की द्रोणिका समुद्र तल से अब जैसलमेर, कोटा, गुना, सतना, डाल्टनगंज, दीघा से होकर दक्षिण-पूर्व दिशा में बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है। उत्तर ओडिशा और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र पर 1.5 से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुक रहा है।
 
दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से दक्षिण-पूर्व राजस्थान, मध्यप्रदेश, झारखंड होते हुए उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक एक द्रोणिका फैली हुई है, जो उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र पर औसत समुद्र तल से 1.5 से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर है। असम के मध्य भागों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।
 
पिछले 24 घंटों में मौसम की गतिविधि : पिछले 24 घंटों के दौरान कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में मध्यम से भारी बारिश हुई। पूर्वी असम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान के कुछ हिस्सों और गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तटीय आंध्रप्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तरप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिमी राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, दिल्ली, हरियाणा, गंगीय पश्चिम बंगाल, रायलसीमा और दक्षिण तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई।ALSO READ: उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, पंजाब हिमाचल समेत देशभर में कई राज्यों में अलर्ट
 
आज शुक्रवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज शुक्रवार, 4 जुलाई को पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है। मध्यप्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
 
बिहार, उत्तरप्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Amarnath Yatra 2025: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 6411 तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना