Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी, जानिए आपके शहर में क्या हैं दाम?
Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI crude) जहां 91.49 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, वहीं ब्रेंट क्रूड ऑइल (Brent crude oil) 94.29 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।
इनकी कीमतों में लगातार तेजी के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतें बरकरार हैं। इससे पहले आखिरी बार 22 मई को केंद्र सरकार द्वारा टैक्स में कटौती कर आमजन को राहत दी थी। इसके बाद करीब 561 दिनों से भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल का भाव 89.62 रुपए प्रति लीटर पर ही टिका है जबकि नोएडा में पेट्रोल की कीमत 97 रुपए प्रति लीटर है। आइए जानते हैं आपके शहर में आज 20 सितंबर को क्या है 1 लीटर पेट्रोल का भाव।
देश के प्रमुख 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27,
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल का भाव 89.62 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपए और डीजल 89.96 रुपए प्रति लीटर है। इसके अलावा गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.75 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है, वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 97.18 रुपए और डीजल 90.05 रुपए प्रति लीटर है।
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
Edited by: Ravindra Gupta