मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Lalbaugcha Raja Lalbaugcha Raja news
Last Updated : शनिवार, 14 सितम्बर 2024 (14:14 IST)

लालबागचा राजा में भक्‍तों को मार रहे धक्‍के, दर्शन में VIP को मजा, प्रजा को दे रहे सजा

Lalbaugcha Raja
  • देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा- भगवान की आत्मा उस जगह को छोड़ गई
  • एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप ने लगाए आरोप, कहा- संगठन के एक आदमी ने मेरी मां का फोन छीन लिया
मुंबई के गणेशजी लालबागचा का पांडाल पूरे देश में सबसे प्रसिद्ध है। यहां रोजाना लाखों भक्‍त दर्शन करते हैं। लेकिन यहां दर्शन को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं। आम लोगों के लिए अलग और वीआईपी को करीब से दर्शन को लेकर भक्‍तों में नाराजगी है। इसके साथ ही जिस तरह से यहां आम लोगों को दर्शन के बाद धक्‍का मारकर आगे बढाया जा रहा है और वीआईपी को दर्शन के लिए सुविधाएं दी जा रही है, उसे लेकर लोगों में जमकर नाराजगी है।
बता दें कि कई वीडियो सोशल मीडिया में सामने आ रहे हैं, जिनमें लालबागचा के दर्शन के दौरान भक्‍तों से धक्‍का मुक्‍की की जा रही है। जो लोग दर्शन कर रहे हैं उन्‍हें धक्‍का मारकर दर्शन स्‍थल के सामने से हटाया जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं। वहीं, यहां आने वाले वीआईपी आराम से दर्शन कर रहे हैं और उनके लिए सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। बता दें कि शिल्पा शेट्टी से लेकर विक्की कौशल-कार्तिक आर्यन और ऐश्वर्या राय बच्चन सहित कई बड़े सितारे गणपति बप्पा के दर्शन के लिए लालबाग पहुंच रहे हैं,वहीं अंबानी परिवार भी यहां दर्शन के लिए पहुंचे थे।

टीवी एक्‍ट्रैस सिमरन ने लगाए आरोप : कुमकुम भाग्य फेम सिमरन बुधरूप को मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा में निराशाजनक अनुभव का सामना करना पड़ा। वह गणेश चतुर्थी के मौके पर गई थीं और उन्होंने खुलासा किया कि कैसे एक महिला बाउंसर ने उनकी मां के हाथ से फोन छीन लिया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी प्रसिद्ध पंडाल के सुरक्षा कर्मचारियों की आलोचना की है और ट्वीट किया है कि उन्हें यहां आना क्यों पसंद नहीं है।
Lalbaugcha Raja
भगवान की आत्मा उस जगह को छोड़ गई : उन्होंने आरोप लगाया कि लालबागचा राजा के दर्शन के दौरान उन्हें न तो सकारात्मक और न ही नकारात्मक महसूस हुआ। ट्वीट में लिखा है, 'कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन जब मैंने प्रसिद्ध लालबागचा राजा का दौरा किया, तो मुझे कोई मजबूत सकारात्मक या नकारात्मक भावना महसूस नहीं हुई। यह मेरे लिए सिर्फ न्यूट्रल था। मेरा मानना है कि जब धार्मिक स्थानों का व्यवसायीकरण हो जाता है और लोगों को पैसे के आधार पर अलग किया जाता है, भगवान की सच्ची आत्मा उस जगह को छोड़ देती है।'

वीडियो देख क्‍या कह रहे लोग : इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक ने लिखा कि ऐसी जगहों पर VVIP एंट्री बंद होनी चाहिए, इससे बहुत परेशानी होती है। एक ने लिखा कि यह व्यवहार सच में दिल तोड़ता है आस्था के प्रति। अब इसे वीआईपी व्यवस्था ना कहें तो क्या कहें? सच में सब पैसों का खेल है। एक ने लिखा कि भगवान को बिजनेस का हिस्सा बना लिया है लोगों ने। एक ने लिखा कि इससे अच्छा है मंदिर स्वेच्छा से जाओ, बाकी अपने माता-पिता की सेवा करो।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Ganesh utsav 2024: गणेश उत्सव के नौवें दिन के अचूक उपाय और पूजा का शुभ मुहूर्त