• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kamlesh Tiwari murder case Hindu Samaj Party
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : रविवार, 20 अक्टूबर 2019 (11:49 IST)

क्यों नाराज हैं योगी सरकार से कमलेश तिवारी की मां, हाई प्रोफाइल मर्डर केस में भाजपा नेता की भूमिका पर सवाल

क्यों नाराज हैं योगी सरकार से कमलेश तिवारी की मां, हाई प्रोफाइल मर्डर केस में भाजपा नेता की भूमिका पर सवाल - Kamlesh Tiwari murder case Hindu Samaj Party
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या के बाद उत्तरप्रदेश पुलिस कुछ आरोपी को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपाने में लगी, लेकिन हिन्दू समाज पार्टी के कमलेश तिवारी अंत्येष्टि से ठीक पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
 
इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या के बाद से ही कमलेश तिवारी की माता सरकार व पुलिस को कठघरे में खड़ा कर रही है। कमलेश तिवारी की माता कुसुमा तिवारी बेटे की हत्या के बाद न केवल पुलिस की कार्यशैली से खफा हैं बल्कि सरकार को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है।
 
कमलेश तिवारी की मां कुसुमा ने शव की अंत्येष्टि से ठीक पहले सीतापुर के महमूदाबाद निवासी भाजपा नेता शिवकुमार गुप्ता पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया और कहा- जमीन विवाद में शिवकुमार ने उनके बेटे की हत्या कराई है।
उन्होंने कहा कि जिसको चाहो पकड़कर फांसी दे दो यह तो तुम लोगों के बाएं हाथ से काम है। उन्होंने चिल्ला-चिल्लाकर कहा  कि भारतीय जनता पार्टी का नेता शिव कुमार गुप्ता उनके बेटे का हत्यारा है। 
 
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे किसी ने भी घटना के बारे में कुछ नहीं पूछा, सिर्फ एक ही बात बार-बार कहते रहे- क्या चाहती हो,  क्या चाहती हो तो मैंने हाथ जोड़कर कहा हम सिर्फ मिट्टी (शव) चाहते हैं। 
उसके बाद कुछ भी नहीं पूछा गया मुझसे। पुलिस व सरकार के प्रति इतनी नाराजगी कमलेश तिवारी की माताजी के अंदर दिख रही थी। उन्होंने गुस्से में कहा कि हम किसी को नहीं छोड़ेंगे और देखना इन्हीं में से कोई वर्दी वाला मुझे मार देगा। 
 
गौरतलब है कि अंत्येष्टि से ठीक पहले कमलेश तिवारी की परिजनों ने 9 मांगें सरकार के सामने रखी थीं, जिन्हें सरकार ने लिखित तौर पर परिवार से समझौता भी कर लिया था जिसके बाद परिवार हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए थे और पूरी ही सुरक्षा के बीच कल उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
CM योगी से मिला कमलेश तिवारी का परिवार, हत्यारों के बारे में मिले अहम सुराग