• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. हिन्दूवादी नेता कमलेश ति‍वारी हत्याकांड में गुजरात ATS ने 6 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : रविवार, 20 अक्टूबर 2019 (19:02 IST)

हिन्दूवादी नेता कमलेश ति‍वारी हत्याकांड में गुजरात ATS ने 3 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया

Kamlesh Tiwari murder case | हिन्दूवादी नेता कमलेश ति‍वारी हत्याकांड में गुजरात ATS ने 6 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया
लखनऊ। कमलेश तिवारी हत्याकांड (Kamlesh Tiwari Murder Case) मामले में यूपी पुलिस (UP Police) ने बिजनौर से मौलाना अनवारुल हक को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड के तार सूरत तक पहुंच गए हैं। खबरों के अनुसार हत्या की साजिश सूरत में रची गई है। सीसीटीवी से हत्यारों की पहचान की गई है।

खबरों के अनुसार गुजरात एटीएस (ATS) ने सूरत से 3 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। शुक्रवार को ही हत्याकांड में बिजनौर के 2 मौलानाओं के खिलाफ लखनऊ में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। इन पर हत्या, आपराधिक साजिश की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

मौलाना मुफ्ती नईम काजमी, इमाम मौलाना अनवारूल हक पर एफआईआर दर्ज की गई है। 2015 में दोनों मौलानाओं ने कमलेश के सिर पर 1.5 करोड़ का इनाम रखा था।

कमलेश तिवारी की पत्नी ने नाका हिंडोला थाने में इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हत्या से बवाल मचा हुआ है। परिवार ने सरकार से 5 करोड़ का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग की है।