जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज Corona Vaccine को भारत सरकार की मंजूरी
नई दिल्ली। भारत सरकार ने जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोरोनावायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) के आपात इस्तेमाल को शनिवार को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही भारत में कोरोना से लड़ने के लिए 5 वैक्सीन हो गई हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर बताया कि भारत सरकार ने जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही भारत के वैक्सीन बॉस्केट का विस्तार हो गया है। देश के पास अब कुल 5 वैक्सीन हो गई हैं।
मांडविया ने कहा कि इससे कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि भारत में अभी को-वैक्सिन, कोविशील्ड, स्पूतनिक-वी और मॉडर्ना की वैक्सीन भारत में कोरोना से लड़ने के काम आ रही हैं। सरकारी जानकारी के मुताबिक देश में अब तक 50 करोड़ वैक्सीन के डोज लग चुके हैं।