• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Income Tax office, income tax return, income tax
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 मार्च 2018 (19:04 IST)

29 से 31 मार्च तक कर सकेंगे रिटर्न दाखिल...

29 से 31 मार्च तक कर सकेंगे रिटर्न दाखिल... - Income Tax office, income tax return,  income tax
नई दिल्ली। आयकर कार्यालय तथा आयकर सेवा केंद्र (एएसके) 29 से 31 मार्च के दौरान छुट्टियों में भी खुले रहेंगे। आयकरदाताओं को वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले कर रिटर्न दाखिल करने की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है। आकलन वर्ष 2016-17 और 2017-18 के लिए विलंब से भरी जाने वाली रिटर्न और निर्धारण वर्ष 2016-17 के संशोधित रिटर्न 31 मार्च, 2018 तक दाखिल किए जा सकते हैं।


वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, आयकर रिटर्न तथा अन्य संबंधित कामकाज को पूरा करने के लिए देशभर में सभी आयकर कार्यालय 29 से 31 मार्च, 2018 तक खुले रहेंगे। जहां 29 मार्च को महावीर जयंती तथा 30 मार्च को गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में अवकाश है।

हीं 31 मार्च को शनिवार है और यह चालू वित्त वर्ष 2017-18 का अंतिम दिन है। बैंक भी 29 और 30 मार्च को बंद रहेंगे। बयान में कहा गया है कि आयकर सुविधा केंद्र भी इन दिनों में खुले रहेंगे।

वक्तव्य में कहा गया है कि आयकर सुविधा केन्द्रों पर करदाताओं को सहायता उपलब्ध कराने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे, ताकि वह अपनी रिटर्न दाखिल कर सकें। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यमन संघर्ष के कारण पांच लाख बच्चों ने छोड़ा स्कूल : यूनिसेफ