गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Yemen conflict, UNICEF, Saudi Arabia, Schoolgirl
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 मार्च 2018 (19:49 IST)

यमन संघर्ष के कारण पांच लाख बच्चों ने छोड़ा स्कूल : यूनिसेफ

Yemen conflict
सना। यमन के गृहयुद्ध में सऊदी अरब और उसके सहयोगियों के हस्तक्षेप के बाद से अभी तक करीब पांच लाख यमनी बच्चों ने स्कूल छोड़ा है। बच्चों की सुरक्षा की चिंता में कई माता-पिता उन्हें घर में रखना पसंद कर रहे हैं।


यूनिसेफ ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि करीब बीस लाख बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है, क्योंकि युद्ध में भाग लेने के लिए नाबालिगों की भर्ती की जा रही है। यूनिसेफ के यमन प्रतिनिधि मेरिट्शेल रेलानो ने कहा, यमन में बच्चों की एक पूरी पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो रहा है, क्योंकि उन्हें शिक्षा नहीं मिल रही है या बेहद सीमित तरीके से मिल रही है।

उन्होंने कहा कि स्कूल जाने के रास्ते भी खतरनाक हो गए हैं। बच्चों की सुरक्षा की चिंता में कई माता-पिता उन्हें घर में रखना पसंद कर रहे हैं। यूनिसेफ का कहना है कि 2015 से अभी तक सशस्त्र बलों ने अभी तक कम से कम 2,419 बच्चों की भर्ती की है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस का दावा, भाजपा बन गई है सुपर चुनाव आयोग...