शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Himanta Vishwa Sharma's wife will file a case against Gaurav Gogoi
Written By
Last Modified: गुवाहाटी , शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (00:18 IST)

हिमंत विश्व शर्मा की पत्नी गौरव गोगोई के खिलाफ दायर करेंगी मुकदमा

हिमंत विश्व शर्मा की पत्नी गौरव गोगोई के खिलाफ दायर करेंगी मुकदमा - Himanta Vishwa Sharma's wife will file a case against Gaurav Gogoi
Assam News : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की पत्नी रिंकी भुइयां शर्मा ने बुधवार को कहा कि वह उनकी कंपनी के खिलाफ कथित 'मिथ्या अभियान' चलाने के लिए लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई के विरुद्ध 10 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी।
 
गोगोई ने बुधवार को आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री की पत्नी की कंपनी को कर्ज से जुड़ी रियायत के तौर पर 10 करोड़ रुपए मिले। भुइयां शर्मा ने एक बयान में आरोप लगाया कि गोगोई ने एक महिला उद्यमी की अगुवाई वाली असम की 17 साल पुरानी कंपनी को बदनाम करने के इरादे से उस पर हमला किया है, जिसने कानून के हर पहलू का पालन किया है।
 
उन्होंने कहा, सांसद गौरव गोगोई द्वारा इस मिथ्या अभियान से अपने मेहनती कर्मचारियों की प्रतिष्ठा की रक्षा करने के लिए, मैं अदालत में उनके खिलाफ 10 करोड़ रुपए का मुकदमा दायर करने के लिए बाध्य हूं। मुख्यमंत्री की पत्नी को प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत कथित तौर पर कर्ज से जुड़ी रियायत दिए जाने के मुद्दे को लेकर बुधवार से ही हिमंत विश्व शर्मा और गोगोई के बीच सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जुबानी जंग छिड़ी हुई है।
 
शर्मा ने लगातार कहा है कि न तो उनकी और न ही उनकी कंपनी को भारत सरकार की ओर से किसी प्रकार की धनराशि मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी के केंद्र सरकार से पैसे लेने का कोई सबूत देने पर वह कोई भी सजा स्वीकार करने के लिए तैयार हैं, जिसमें सार्वजनिक जीवन से संन्यास लेना भी शामिल है। फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
गुजरात में सरकारी स्‍कूलों का बुरा हाल, 926 विद्यालयों में सिर्फ 1 ही शिक्षक