गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bad condition of government schools in Gujarat
Written By
Last Modified: गांधीनगर , शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (00:40 IST)

गुजरात में सरकारी स्‍कूलों का बुरा हाल, 926 विद्यालयों में सिर्फ 1 ही शिक्षक

गुजरात में सरकारी स्‍कूलों का बुरा हाल, 926 विद्यालयों में सिर्फ 1 ही शिक्षक - Bad condition of government schools in Gujarat
Gujarat News : गुजरात में 926 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सिर्फ एक शिक्षक हैं। गुरुवार को राज्य की विधानसभा को यह जानकारी दी गई। सरकार ने सदन को आश्वासन दिया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा। 
 
राज्य सरकार द्वारा सदन में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, महिसागर जिले के 106 स्कूलों में सिर्फ एक-एक शिक्षक हैं, जबकि कच्छ में 105, तापी में 84, देवभूमि द्वारका में 46, नर्मदा में 45 और खेड़ा जिले में 41 स्कूलों में केवल एक शिक्षक हैं।
 
आंकड़ों के अनुसार जिन जिलों में स्थिति बेहतर है, उनमें बोटाद शामिल है, जहां केवल दो स्कूल स्कूल ऐसे हैं जिनमें केवल एक शिक्षक हैं। इसके बाद मोरबी (तीन स्कूल), भावनगर और गिर सोमनाथ (पांच-पांच स्कूल), गांधीनगर (छह) और जामनगर (आठ) हैं।
 
राज्य के शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने कहा कि स्कूलों में एक शिक्षक इसलिए है क्योंकि सेवानिवृत्ति, मृत्यु, स्थानांतरण और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति जैसे विभिन्न कारणों के चलते पद खाली हुए हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय छात्रा की मौत पर अमेरिका में आक्रोश, बाइडन प्रशासन ने दिया तुरंत कार्रवाई का आश्वासन