मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Gorakhpur Phulpur Shivsena
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 14 मार्च 2018 (14:13 IST)

गोरखपुर, फूलपुर से सबक ले भाजपा, शिवसेना की नसीहत

गोरखपुर, फूलपुर से सबक ले भाजपा, शिवसेना की नसीहत - Gorakhpur Phulpur Shivsena
नई दिल्ली। भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने उत्तर प्रदेश के फूलपुर और गोरखपुर संसदीय सीट के उपचुनाव में पिछड़ने से भाजपा को सीख लेने की सलाह देते हुए बुधवार को कहा कि इससे साफ है कि जनभावनाओं के अनुकूल काम नहीं हो रहा है। इसलिए नए तरीके से काम करने की जरूरत है।
 
शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि भाजपा को सोचना चाहिए जिस राज्य की जनता ने कुछ समय पहले उसे विधानसभा चुनाव में असाधारण बहुमत से सत्ता सौंपी उसी राज्य के मुख्यमंत्री के क्षेत्र में पार्टी हार रही है। उन्होंने कहा कि इन दोनों सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों से साफ हो गया है कि भाजपा को काम करने का तरीका बदलना पड़ेगा।
 
समाजवादी पार्टी के लोकसभा सदस्य धर्मेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में जिस तरह से फर्जी मुठभेड़ों में निर्दोषों का खून बहाया और कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई है उससे जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि इन दोनों सीटों पर जनता का रोष सामने आ रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
...तो हमेशा के लिए लॉक हो जाएगा आपका आईफोन