गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Five guarantee by Rahul Gandhi
Last Updated : गुरुवार, 7 मार्च 2024 (17:27 IST)

30 लाख सरकारी नौकरियों से लेकर पेपर लीक से मुक्ति तक, क्‍या है राहुल गांधी की 5 बड़ी गारंटी?

Rahul Gandhi
Five guarantee by Rahul Gandhi : लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में जमकर लोगों से संवाद कर रहे हैं। राजस्‍थान के बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने देश के युवाओं से पांच बड़ी गारंटी पूरा करने का वादा किया है।

राहुल गांधी ने केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर देश के युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा की। राहुल ने कहा कि हम युवाओं के लिए ऐसे कदम उठाएंगे, जिससे कि हर युवा अपना भविष्य सुरक्षित करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए सक्षम होगा। अन्याय के इस अंधकार में हम न्याय का दिया जलाएंगे।

जानते हैं वो कौनसे पांच वादे हैं जो राहुल गांधी ने देश के युवाओं से किए।

राहुल गांधी की युवाओं को 5 बड़ी गारंटी
भर्ती का कैलेंडर : कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरी की गारंटी देती है। हम एक कैलेंडर जारी करेंगे और उसके अनुसार समयबद्ध तरीक़े से भर्ती की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

प्रशिक्षुओं को 1 लाख प्रति महीना : प्रत्येक डिप्लोमा होल्डर या कॉलेज ग्रेजुएट को पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर की कंपनी में एक साल के अप्रेंटिसशिप (प्रशिक्षण) देने के लिए एक नए प्रशिक्षुता अधिकार अधिनियम की गारंटी देती है। प्रशिक्षुओं को 1 लाख रुपए (8,500 रुपए/माह) मिलेंगे।

पेपर लीक से मुक्ति : कांग्रेस सार्वजनिक परीक्षाओं में किसी भी तरह की सांठगांठ या षड्यंत्र को रोकने के लिए और ईमानदारी एवं निष्पक्षता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए नए कानूनों की गारंटी देती है। हम नए कानून लाकर पेपर लीक को पूरी तरह से रोकेंगे, जिससे मौजूदा समय में करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है।
Rahul Gandhi
गिग इकानामी में सामाजिक सुरक्षा : कांग्रेस गिग इकानामी में हर साल रोजगार ढूंढने वाले लाखों युवाओं के लिए बेहतर वर्किंग कंडीशन (कामकाजी स्थिति) और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून लाने की गारंटी देती है।

5,000 करोड़ रुपए का कोष : पांच साल की अवधि के लिए देश के सभी जिलों में आवंटन की सुविधा के साथ कांग्रेस 5,000 करोड़ रुपए का एक कोष बनाएगी। 40 साल से कम उम्र के युवा किसी भी क्षेत्र में अपने बिजनेस के लिए स्टार्ट-अप फंडिंग का लाभ उठा सकते हैं।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
इंदौर के 2 भाइयों ने 1900 से ज्यादा बाल विवाह रोककर रचा विश्व कीर्तिमान