शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. effect on fog in north india on train and planes services
Written By
Last Modified: रविवार, 8 जनवरी 2023 (10:03 IST)

उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ट्रेन से लेकर प्लेन तक 'सब' लेट, IMD ने किया ऑरेंज अलर्ट

Kohra
नई दिल्ली। दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में गलन भरी शीतलहर का प्रकोप जारी है। कम दृश्यता की वजह से सड़क, रेल और हवाई यातायात पर बुरा असर पड़ा है। 42 ट्रेनें देरी से चल रही है। दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़ी 20 उड़ाने लेट चल रही है।

उत्तर-पश्चिमी भारत और देश के मध्य तथा पूर्वी हिस्सों में कोहरे की घनी चादर छाई रही, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे के पास पालम वेधशाला में घने कोहरे के कारण दृश्यता 25 मीटर तक कम हो गई। उत्तर रेलवे में कोहरे की स्थिति के कारण 42 ट्रेन एक घंटे से लेकर सात घंटे की देरी से चल रही हैं।

मौसम कार्यालय के अनुसार, दृश्यता जब शून्य और 50 मीटर के बीच रह जाती है तो उस समय ‘बहुत घना’ कोहरा होता है। वहीं, 51 और 200 मीटर के बीच दृश्यता की स्थिति में ‘घना’, 201 और 500 मीटर के बीच ‘मध्यम’ और 501 तथा 1,000 मीटर के बीच दृश्यता की स्थिति में ‘हल्का’ कोहरा होता है।
 
 
 
 
मौसम विभाग ने रविवार के लिए दिल्ली सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि घना कोहरा, ठंड और शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी।
 
मौसम विभाग ने एक परामर्श जारी कर लोगों को पर्याप्त प्रतिरक्षा बनाए रखने के लिए विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियां खाने तथा पर्याप्त गर्म तरल पदार्थ पीने की सलाह दी हैं। इसके अलावा बाहरी गतिविधियों से बचने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें
खतरे में जोशीमठ, भारी पड़ी विशेषज्ञों की चेतावनी की अनदेखी