दिल्ली का समग्र AQI खराब श्रेणी में, 8 स्टेशनों में रेड जोन
Delhi's Air Pollution : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली से एक दिन पहले बुधवार को वायु प्रदूषण (Pollution) काफी बढ़ गया और 8 निगरानी स्टेशनों के अनुसार वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। दिल्ली में सुबह 9 बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 278 दर्ज किया गया, जो 1 दिन पहले मंगलवार को 268 दर्ज किया गया था।
ALSO READ: दिवाली से पहले 400 पार पहुंचा AQI, दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर
दिल्ली का समग्र एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में : दिल्ली का समग्र एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में रहा। हालांकि कई दिनों तक 'बहुत खराब' वायु गुणवत्ता के बाद अनुकूल हवा के कारण अन्य दिनों की तुलना में मंगलवार से इसमें मामूली सुधार हुआ है। सोमवार को दिल्ली में एक्यूआई 304 दर्ज किया गया और रविवार को यह 359 था।
शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।
Edited by: Ravindra Gupta