• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. dhirendra shastri on ban of fire crackers on diwali
Last Modified: बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (10:36 IST)

दिवाली में पटाखों पर प्रतिबंध से भड़के धीरेंद्र शास्‍त्री, कहा बकरीद पर प्रतिबंध क्यों नहीं

Dhirendra Shastri
dhirendra shastri news in hindi : दिवाली पर पटाखों पर लगाए गए प्रतिबंध से बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री खासे नाराज हैं। उन्होंने पटाखों पर प्रतिबंध पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे लोग बकरीद पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाते, जबकि उस समय बकरे की कुर्बानी दी जाती है।
 
उन्होंने कहा कि ऐसा हर बार होता है कि प्रदूषण का हवाला देकर दीपावली से पहले ही पटाखों पर बैन लगा दिया जाता है, जबकि दूसरे त्योहारों में ऐसा नहीं 
 
होता। होली की भी आलोचना की जाती है। कहा जाता है कि इसमें पानी की बर्बादी होती है। इस तरह से हिंदुओं के त्योहारों को रोकने की कोशिश की जा रही है और ये षड्यंत्र बंद होना चाहिए।
 
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि एक साहब ने कहा कि पटाखों से प्रदूषण होता है। 1 जनवरी को उनका ज्ञान गायब हो जाता है। हैप्पी न्यू ईयर के नाम से पूरी दुनिया में पटाखे जलाए जाते हैं, तब प्रदूषण नहीं होता है।
 
उन्होंने कहा कि हम तो दिवाली अच्छे से मनाएंगे और हमने तो सुतली बम खरीद लिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग दोमुंही बातें करते हैं ऐसे लोगों पर सुतली बम रखवाना है। देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए शास्त्री ने कहा कि संपूर्ण भारतवर्ष को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं। दिवाली है, सभी अच्छे से मनाएं।
 
उल्लेखनीय है कि दिवाली पर दिल्ली समेत कई स्थानों पर बढ़ते प्रदूषण का हवाला देते हुए कहा कि पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे प्रदूषण में इजाफा होता है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Air India की दिल्ली इन्दौर मुंबई उड़ान में पाइप बम रखे होने का फर्जी संदेश, मामला दर्ज