मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chhattisgarh became the state with the lowest unemployment
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (16:59 IST)

छत्तीसगढ़ बना सबसे कम बेरोजगारी वाला राज्‍य, जानिए कितने फीसदी है दर...

छत्तीसगढ़ बना सबसे कम बेरोजगारी वाला राज्‍य, जानिए कितने फीसदी है दर... - Chhattisgarh became the state with the lowest unemployment
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को कहा कि राज्य में बेरोजगारी दर केवल 0.6 फीसदी है और एक रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में पहले स्थान पर है।

राज्य के जनसंपर्क विभाग ने सोमवार को बताया कि ‘सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनॉमी’ द्वारा जारी किए गए बेरोजगारी के नए आंकड़ों के अनुसार मार्च माह में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर 0.6 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

आंकड़ों के अनुसार सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल है। मार्च में ही देश में बेरोजगारी दर 7.5 प्रतिशत रही। राज्य सरकार के नीतिगत फैसले और बेहतर कार्य प्रबंधन से लगातार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं, जिससे राज्य की बेरोजगारी दर में लगातार गिरावट आ रही है।

दो अप्रैल वर्ष 2022 की स्थिति में सीएमआईई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक बेरोजगारी दर हरियाणा में 26.7 प्रतिशत, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में 25-25 प्रतिशत, झारखंड में 14.5 प्रतिशत, बिहार में 14.4 प्रतिशत, त्रिपुरा में 14.1 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 12.1 प्रतिशत रही।

छत्तीसगढ़ ने तीन साल पहले महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज्य की परिकल्पना के अनुरूप नया मॉडल अपनाया था, जिसके तहत गांवों और शहरों के बीच आर्थिक परस्परता बढ़ाने पर जोर दिया गया है। इस मॉडल के अंतर्गत गांवों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए सुराजी गांव योजना, नरवा-गरवा-घुरवा-बारी कार्यक्रम, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, रूरल इंडस्ट्रियल पार्कों की स्थापना, लघु वनोपजों के संग्रहण और वैल्यू एडिशन, उद्यमिता विकास जैसी योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं, राज्य के विकास को गति मिल रही है, जिससे प्रदेश में बेरोजगारी दर में लगातार गिरावट आ रही है। नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार देश में बेरोजगारी दर 7.5 प्रतिशत है। शहरी बेरोजगारी दर 8.5 प्रतिशत और ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.1 प्रतिशत है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Russia-Ukraine War Update : नरसंहार की तस्वीरों से दहली दुनिया, यूक्रेन के बूचा में 300 से ज्यादा की मौत, रूस ने किया खंडन