• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE cancles 10th, 12th exam
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 जून 2020 (14:38 IST)

Coronaviurs effect : CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द

Coronaviurs effect : CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द - CBSE cancles 10th, 12th exam
नई दिल्ली। 1 से 15 जुलाई तक होने वाली सीबीएसई (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं। 
 
दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने परीक्षाएं आयोजित करने में असमर्थता जताई थी। इसके बाद परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया गया। यह भी कहा जा रहा है कि स्थिति सामान्य होने पर 12वीं परिक्षा ली जा सकती है।

केंद्र ने SC को बताया- CBSE की 1 जुलाई से होने वाली परीक्षा रदद्। 10वीं की परीक्षा पूरी तरह रदद्। 12वीं की परीक्षा स्थिति सुधरने पर आयोजित होगी। हालांकि, इसमें शामिल होना छात्रों के ऊपर। छात्र चाहें तो बाद में परीक्षा का विकल्प चुनें, नहीं तो पहले हुई परीक्षाओं के आधार पर अंक मिलेगा।
 
उल्लेखनीय है कि देशभर में इसके 12 सब्जेक्ट के पेपर बचे हैं। वहीं, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में इन 12 के अलावा 11 और मेन सब्जेक्ट के पेपर बाकी हैं। 18 मार्च को ये परीक्षाएं टाल दी गई थीं।