• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Assam Chief Minister Himanta Vishwa Sharma's statement regarding Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: गुवाहाटी , बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (17:28 IST)

असम के मुख्यमंत्री बोले- राहुल 'अनपढ़ बच्चा', राजनीति का कोई ज्ञान नहीं...

Himanta Vishwa Sharma
Assam CM's statement regarding Rahul Gandhi : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने वंशवाद की राजनीति पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालिया टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना की और उन्हें एक 'अनपढ़ बच्चा' बताया, जिसे राजनीति के बारे में कोई ज्ञान नहीं है। शर्मा ने कहा, एक परिवार से हर कोई राजनीति में रहा है- मां, पिता, पड़दादा, बहन, भाई...और पार्टी को नियंत्रित करते रहे हैं, लेकिन वह भाजपा से उसकी तुलना कैसे कर सकते हैं?
 
गांधी ने मंगलवार को चुनावी राज्य मिजोरम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में पद का जिक्र किया था। गांधी ने एक प्रश्न पर कहा था, अमित शाह का बेटा क्या करता है? वास्तव में वह क्या कर रहा है? (रक्षामंत्री) राजनाथ सिंह का बेटा क्या करता है? मैंने सुना था कि अमित शाह का बेटा भारतीय क्रिकेट को संचालित कर रहा है। भाजपा के नेताओं को देखें और खुद से सवाल पूछें कि उनके बच्चे क्या कर रहे हैं? उनके कई बच्चे वंशवाद से आए हैं।
 
गृहमंत्री के बेटे जय शाह बीसीसीआई के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष हैं, जबकि सिंह के बेटे उत्तर प्रदेश विधानसभा से सदस्य हैं। शर्मा ने कहा, अमित शाह का बेटा कैसे सामने आया? वह भारतीय जनता पार्टी में नहीं हैं, लेकिन राहुल का पूरा परिवार राजनीति में है, राहुल को लगता है कि बीसीसीआई भाजपा की एक शाखा है। मुझसे उनके बारे में ज्यादा मत पूछिए, वह एक 'अनपढ़ बच्चा' हैं।
 
शर्मा ने कहा, क्या राजनाथ सिंह के बेटे, जो अभी यूपी में विधायक हैं, की तुलना (कांग्रेस महासचिव) प्रियंका गांधी से की जा सकती है? क्या वह भाजपा को नियंत्रित करते हैं? मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को नए लोगों को मौका देना चाहिए, फिर वंशवाद की राजनीति पर बात करनी चाहिए।
 
शर्मा ने कहा, राहुल को राजनीति के बारे में कोई ज्ञान नहीं है और यह अहसास नहीं है कि वह वंशवाद की राजनीति के मूल में हैं। एक परिवार से हर कोई राजनीति में रहा है- मां, पिता, पड़दादा, बहन, भाई...और पार्टी को नियंत्रित करते रहे हैं, लेकिन वह भाजपा से उसकी तुलना कैसे कर सकते हैं?(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Congress ने Chhattisgarh Assembly Election के लिए जारी की 53 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट