बुधवार, 23 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amitabh Bachchan
Written By
Last Updated : रविवार, 2 अक्टूबर 2016 (22:15 IST)

अमिताभ बच्चन की अपील, हर भारतीय 10 गज को साफ करे

अमिताभ बच्चन की अपील, हर भारतीय 10 गज को साफ करे - Amitabh Bachchan
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत 'राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस' पर आज 'एनडीटीवी' 24X7 ने भी 12 घंटे का एक विशेष अभियान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ चलाया। अमिताभ ने देशवासियों से अपील की कि हर भारतीय 10 गज को साफ करे। यदि वे ऐसा करेंगे तो 'स्वच्छ भारत अभियान' में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे। 
मुंबई के 'सन एंड सेंड' जूहू बीच पर अमिताभ ने गांधी जयंती पर 'एनडीटीवी' 24X7 के कार्यक्रम में कहा कि यदि हर भारतीय 10 गज के दायरे की सफाई करने की शपथ ले तो हम 'स्वच्छ भारत अभियान' को साकार कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के लिए सुबह से अमिताभ एनडीटीवी के साथ थे। 
 
अमिताभ ने विश्वविख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज से भी उनकी प्रतिक्रिया ली। पंडितजी ने कहा कि सुबह से आप इस अभियान में लगे हुए हैं। हम भी इस अभियान में आपके साथ हैं। हम भी 10 गज की सफाई करेंगे। 
 
इस मौके पर अमिताभ ने कहा कि मैं कई कार्यक्रमों में जाता रहता हूं। जब कभी मुझे शौचालय में कहीं गंदगी नजर आती है तो मैं टिशु पेपर लेकर पहले उस गंदगी को साफ करता हूं, फिर वहीं पर साबुन से हाथ धोकर बाहर आता हूं। मेरा ऐसा मानना है कि जब बाद में वहां कोई आए तो उसे शौचालय साफ-सुथरा मिले। जब आने वाला वहां सब साफ-सुथरा देखेगा तो वह भी उसी साफ स्थिति में उसे छोड़कर जाना चाहेगा। 

प्रधानमंत्री ने ट्‍वीट करके बधाई दी : स्वच्छ भारत के अभियाान में योगदान देने के लिए प्रधानमंत्री ने ट्‍वीट करके एनडीटीवी को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि भविष्य में वे भी इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होना चाहेंगे। 
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार ने डेढ़ लाख करोड़ के कालेधन को किया उजागर : अमित शाह