शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amarnath Yatra temporarily suspended
Last Updated : शनिवार, 6 जुलाई 2024 (11:26 IST)

Amarnath Yatra: भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा अस्थायी तौर पर स्थगित

Amarnath Yatra: भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा अस्थायी तौर पर स्थगित - Amarnath Yatra temporarily suspended
Amarnath Yatra: दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित अमरनाथ (Amarnath Yatra) गुफा मंदिर की यात्रा भारी बारिश के कारण दोनों मार्गों पर शनिवार को अस्थायी तौर पर स्थगित कर दी गई। अधिकारियों ने श्रीनगर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात से बालटाल और पहलगाम (Baltal and Pahalgam) मार्ग पर रुक-रुककर भारी बारिश हो रही है।

 
1.50 लाख से अधिक ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन : अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए एहतियाती तौर पर यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। अब तक 1.50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं।

 
19 अगस्त को समाप्त होगी यात्रा : तीर्थयात्रा 29 जून को अनंतनाग के 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और गंदेरबल में बालटाल मार्ग से शुरू हुई थी और यह 19 अगस्त को समाप्त होगी। पिछले साल 4.50 लाख लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा में बर्फ से निर्मित शिवलिंग के दर्शन किए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
जगन्नाथ मंदिर के 10 चमत्कार, प्रलय के मिलते हैं संकेत