देश में कहीं भी जाओ हर राज्य की अपनी सांस्कृतिक पहचान सीधे-सीधे नजर आती है। गुजराती भाषा और गरबा है तो गुजरात। पंजाबी और भांगड़ा है तो पंजाब। मराठी और लावणी है तो महाराष्ट्र। मलयालम और कथकली है तो केरल! दरअसल भारत के स्वतंत्र होने के पश्चात, सन 1950 में...