शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Madhya Pradesh Assembly elections
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 नवंबर 2018 (16:36 IST)

मध्यप्रदेश में 4 दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार अशिक्षित और 35 ने नहीं बताई उम्र

मध्यप्रदेश में 4 दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार अशिक्षित और 35 ने नहीं बताई उम्र - Madhya Pradesh Assembly elections
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे करीब 4 दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार अशिक्षित हैं, वहीं 3 दर्जन ने अपने शपथ पत्रों में अपनी उम्र ही जाहिर नहीं की है। इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने सोमवार को इस बारे में आंकड़े जारी करते हुए ये जानकारी दी।
 
 
संस्था ने 2,716 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का अध्ययन करते हुए बताया है कि 155 उम्मीदवारों ने खुद को साक्षर और 54 ने अशिक्षित बताया है। करीब 40 प्रतिशत उम्मीदवार स्नातक या उससे अधिक पढ़े हैं और लगभग 50 फीसदी 12वीं से कम शिक्षित हैं। 16 उम्मीदवारों ने शपथ पत्र में अपनी शिक्षा की जानकारी ही नहीं दी है, वहीं 21 डॉक्टरेट प्राप्त हैं।
 
कुल उम्मीदवारों में से 1,065 की उम्र 40 वर्ष से कम है, जो उम्मीदवारों की संख्या का 39 प्रतिशत है। लगभग 49 फीसदी यानी 1,344 की आयु 41 से 60 वर्ष के बीच है। 61 से 80 वर्ष की आयु के 271 (10 प्रतिशत) उम्मीदवार हैं, वहीं 35 ने शपथ पत्र में अपनी आयु का उल्लेख ही नहीं किया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के महाकौशल अंचल में कमलनाथ और राकेश सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर