मदर्स डे 13 मई को, बाजार में सज गए हैं आकर्षक गिफ्ट्स
मां, परमात्मा ने हमें इस सृष्टि पर रचा और तुमने हमें जन्म दिया। तुमने हमें वह स्नेहभरा आंचल दिया, जिसकी छांव में बचपन से लेकर जवानी तक का सफर सुरक्षित तय किया। दुःख में, सुख में, जीवन के हर पल में, तुमने संघर्षों से लड़ने की शक्ति दी और खुशी को अपनाना सिखाया। मां तू धन्य है, तू धन्य है, तू धन्य है...।" ये चंद पंक्तियां मां के स्नेहभरे अहसास को हमारे रोम-रोम में भर देती है।
भावनाओं से परिपूर्ण ये पंक्तियां मदर्स-डे के अवसर पर विशेष रूप से उपहारों पर अंकित की गई है। टैडीबियर, कैंडिल्स, हैंडबैग, ग्रीटिंग कार्ड्स व कोटेशंस के रूप में उपहार अपनी मां को देने के लिए मार्केट से खरीदे जा रहे हैं।
यूं तो उपहार कई रूपों व आकार-प्रकारों में हो सकते हैं, लेकिन यदि उपहारों पर भावनाएं व्यक्त की गई हों तो ये किसी अनमोल धरोहर से कम नहीं होते। इन्हें जीवनभर संभालना हमारे लिए जरूरी हो जाता है। मदर्स-डे पर मार्केट में उपहारों की बहार आ गई है, जो विशेषतौर से प्यारी मम्मी के लिए डिजाइन किए गए हैं।
इन उपहारों की खासियत है कि लोग कोटेशंस के रूप में इनमें अपनी मां को मदर्स-डे की शुभकामनाएं देने के लिए चंद स्नेहभरी पंक्तियां अंकित कर दी गई हैं। जो हर मां के लिए उससे बच्चे की ओर से स्पेशल गिफ्ट होगा।
मार्केट में कोटेशंस व संदेश लिखे गए ग्रीटिंग कार्ड्स युवाओं को खास आकर्षित कर रहे हैं। ये कार्ड्स हार्ट व फ्लॉवर शेप में भी मार्केट में मौजूद हैं, जिनकी कीमत 20 से 200 रुपए तक है। इसके अलावा कैंडिल्स व टेडीबियर के रूप में भी अनेक आइटम्स मार्केट में उपलब्ध हैं, जिन्हें हम मदर्स डे पर अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं। साथ ही फ्रिज मैग्नेट व छोटे-छोटे अनेक तोहफे मां के लिए खासतौर से डिजाइन किए गए हैं, जिनकी कीमत 50-1000 रुपए तक है।